मुंबई : महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक आदेश जारी करेगी जिसके तहत पूरे प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सार्वजनिक कार्यक्रमों से पहले राष्ट्रगान का गान करना अनिवार्य हो जाएगा.
मंत्री ने यहां एक समारोह में कहा कि कहा, ' राज्य में जल्द ही कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत से राष्ट्रगान के गायन को अनिवार्य करने का आदेश शीघ्र ही पारित किया जाएगा. छात्र-छात्राओं में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- अनुराग के बयान पर ओवैसी का जवाब, कहा- जगह बताएं, हम गोली खाने को तैयार
सामंत ने कहा कि कई लोगों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है और इसलिए यह जरूरी है कि सभी छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए और लोगों के बलिदान की याद दिलाने के लिए राष्ट्रगान गाया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि सभी को अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए और सरकार विश्वविद्यालयों को यह निर्देश देने की तैयारी में है वह अपने नाम का बोर्ड मराठी में लिखें.