मुंबई : महाराष्ट्र की महिला और बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomatia Thakurs) द्वारा राज्यपाल पर किए गए तीखे हमले ने राज्य में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. ठाकुर ने सांगली जिले के जाट में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी पर एक अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.
राज्य में इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ दलों और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है, इस बीच भाजपा नेता गिरीश महाजन ने यशोमति ठाकुर (Yashomatia Thakurs) के बयान की निंदा की है. वहीं, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) ने उन्हें यह कहते हुए उचित ठहराया है कि राज्यपाल को भी संविधान का पालन करना चाहिए.
पढ़ें : केरल : सांसद के पक्ष में लामबंद हुए कांग्रेस नेता, कहा- अभद्र टिप्पणी नहीं की
राज्यपाल पर ठाकुर के बयान की निंदा करते हुए, गिरीश महाजन ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें पद की शोभा रखनी चाहिये. साथ ही महाजन ने कहा कि यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है. राज्यपाल के खिलाफ प्रयोग की गई भाषा गलत है, प्रोटोकॉल बनाए रखाना चाहिए.
सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने इस संबंध में कहा, राज्यपाल का पद संवैधानिक है और वह राज्य के प्रमुख हैं. राज्यपाल के बारे में इस तरह के शब्दों का उपयोग ठीक नहीं है. यशोमति ठाकुर का बयान निश्चित रूप से निंदनीय है.