ETV Bharat / bharat

मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना के लिए किया अपमानजनक शब्दों का प्रयोग

फ्रांस में हुई घटना को शायर मुनव्वर राना ने सही ठहराया. इस पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राना का बिना नाम लिए सख्त लहजे में हमला बोला है.

Mohsin and Munawar
मोहसिन और मुनव्वर
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 8:11 PM IST

लखनऊ : फ्रांस में शिक्षक की हत्या अब हिंदुस्तान में भी बहसबाजी का सबब बनती जा रही है. इस घटना में शायर मुनव्वर राना से लेकर सियासी पार्टियों के नेता भी बढ़-चढ़कर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. शायर मुनव्वर राना ने फ्रांस में शिक्षक की हत्या को सही ठहराया. इस पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.

पढ़ें-लव जिहाद को सख्‍ती से रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाएंगे : योगी

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राना का बिना नाम लिए सख्त लहजे में उनपर हमला बोला. मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि शायर की आड़ में बहरूपिया है और जिसे आज पूरे देश ने देखा है. मोहसिन रजा ने कहा कि सवाल यह है कि आतंक को समर्थन करने वाले इस शायर को महिमामंडित करने वाला कौन था? मंत्री मोहसिन रजा ने सवाल उठाया कि मुनव्वर राना किसकी आड़ में यहां तक पहुंचा कि आज इतना हौसला बढ़ गया कि इसने कटटरपंथियों को समर्थन देने की बात कर दी.

मोहसिन रजा ने दिया अपमानजनक बयान.

मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब आपकी सरकार थी, तब इस शायर को आप लोगों ने मंच पर क्यों इतना महिमामंडित किया? मोहसिन रजा ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि इस शायर की बेटी को क्यों कांग्रेस की सदस्यता दी गई? इस शायर और उसकी बेटियों को कांग्रेस ने सिर्फ इसलिए बढ़ाया, क्योंकि वह कांग्रेस का वोट बैंक हैं.

लखनऊ : फ्रांस में शिक्षक की हत्या अब हिंदुस्तान में भी बहसबाजी का सबब बनती जा रही है. इस घटना में शायर मुनव्वर राना से लेकर सियासी पार्टियों के नेता भी बढ़-चढ़कर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. शायर मुनव्वर राना ने फ्रांस में शिक्षक की हत्या को सही ठहराया. इस पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने शायर मुनव्वर राना के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया.

पढ़ें-लव जिहाद को सख्‍ती से रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाएंगे : योगी

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मशहूर शायर मुनव्वर राना का बिना नाम लिए सख्त लहजे में उनपर हमला बोला. मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि शायर की आड़ में बहरूपिया है और जिसे आज पूरे देश ने देखा है. मोहसिन रजा ने कहा कि सवाल यह है कि आतंक को समर्थन करने वाले इस शायर को महिमामंडित करने वाला कौन था? मंत्री मोहसिन रजा ने सवाल उठाया कि मुनव्वर राना किसकी आड़ में यहां तक पहुंचा कि आज इतना हौसला बढ़ गया कि इसने कटटरपंथियों को समर्थन देने की बात कर दी.

मोहसिन रजा ने दिया अपमानजनक बयान.

मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब आपकी सरकार थी, तब इस शायर को आप लोगों ने मंच पर क्यों इतना महिमामंडित किया? मोहसिन रजा ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि इस शायर की बेटी को क्यों कांग्रेस की सदस्यता दी गई? इस शायर और उसकी बेटियों को कांग्रेस ने सिर्फ इसलिए बढ़ाया, क्योंकि वह कांग्रेस का वोट बैंक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.