श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक इलाके में संदिग्ध आंतकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि आंतकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लाल चौक इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर हमला किया.
अधिकारियों ने कहा कि घटना में जवानों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आंतकियों को पकड़ने के लिए इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
घायल जवानों में उत्तर प्रदेश के सुनील कुमार और हरियाणा के चंदर पाल शामिल हैं.
वहीं मंगलवार को भी त्राल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के शिवर पर अंडरबैरल ग्रेनेड लांचर दागा था, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ था.