श्रीनगर : सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि अलर्ट सेना ने राजौरी जिले के कलाल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखा.
उन्होंने कहा, 'जैसे ही घुसपैठिए नियंत्रण रेखा के इस पार आए, उन्हें चुनौती दी गई.' सैन्य अधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त गोलीबारी के बाद तीनों आतंकवादी मारे गए.
अधिकारी के अनुसार, खुफिया इनपुट के बाद 28 मई, 2020 को एक घुसपैठ रोधी ऑपरेशन शुरू किया गया था.