भोपाल: रामलला मंदिर को लेकर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा भगवान राम के अस्तित्व पर बात की गई, जिसे लेकर रघुवंशी समाज आगे आया और भगवान राम के वंशज होने क दावा किया. वहीं, हजारों की संख्या में रघुवंशी समाज के लोग अयोध्या कि ओर निकले.
अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या इस वक्त भी भगवान राम के वंशज हैं या नहीं, जिसके बाद तमाम लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज होने का दावा किया. रायसेन जिले के रघुवंशी समाज के लोगों ने खुद को भगवान राम का वंशज बताते हुए अयोध्या यात्रा की शुरूआत की है. सिलवांनी, उदयपुरा, बरेली, देवरी सहित रायसेन जिले से रघुवंशी समाज की गाड़ियां अयोध्या पहुंच रही है.
सिलवनी में बजरंग चौराहे पर एकित्रत होकर सभी ने हनुमान जी के दर्शन किए. स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर इस यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा तीन दिवसीय रहेगी, अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले भगवान राम के दर्शन करेंगे, इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मंदिर निर्माण की मांग करेंगे.
भोपाल से शुरू हुई 'अयोध्या चलो यात्रा' जिला मुख्यालय पहुंची. जहां यात्रियों का सर्व समाज ने जगह-जगह स्वागत किया. यात्रा के साथ भगवान श्रीराम का रथ और 200 गाड़ियों का काफिला चल रहा था. यात्रा का स्वागत समाज के युवाओं ने बाइक रैली से यात्रियों को नगर प्रवेश कराकर किया.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस की सुनवाई का 17वां दिन, जानें पूरा विवरण
अशोक नगर रघुवंशी समाज की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत स्थानीय रघुवंशी धर्मशाला में किया गया, जिसके बाद यात्रा शिवपुरी के लिए रवाना हो गई. इस यात्रा में 5 हजार लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए. पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया था. जगह-जगह तोरण लगाए गए और रंगोलियां बनाई गई.