ETV Bharat / bharat

युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ निकाली बैलगाड़ी - indian youth congress

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने बैलगाड़ी निकाली. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से शास्त्री भवन की ओर यह जुलूस निकाला.

महंगाई की मार
महंगाई की मार
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से शास्त्री भवन की ओर यह जुलूस निकाला. हालांकि पुलिस ने शास्त्री भवन से कुछ दूरी पर ही इन्हें रोक दिया. दरअसल, शास्त्री भवन में पेट्रोलियम मंत्रालय का दफ्तर है.

महंगाई की मार
कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ निकाली बैलगाड़ी

श्रीनिवास ने कहा कि '2014 से पहले भाजपा महंगाई को 'डायन' कहती थी. लेकिन अब उसे महंगाई नजर नहीं आ रही है. इतना दोहरा मापदंड भाजपा के लोगों ने कहां से सीखा है?' उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि 'आज पेट्रोलियम मंत्रालय तक बैलगाड़ी के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. अगर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस नहीं लिए गए तो ये लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी.'

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा. डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए. पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

महंगाई की मार
भारतीय युवा कांग्रेस का विरोध

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल का पैसा गरीबों को जा रहा, बिचौलियों को नहीं : धर्मेद्र प्रधान

नई दिल्ली: कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को बैलगाड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायसीना रोड स्थित युवा कांग्रेस के मुख्यालय से शास्त्री भवन की ओर यह जुलूस निकाला. हालांकि पुलिस ने शास्त्री भवन से कुछ दूरी पर ही इन्हें रोक दिया. दरअसल, शास्त्री भवन में पेट्रोलियम मंत्रालय का दफ्तर है.

महंगाई की मार
कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ निकाली बैलगाड़ी

श्रीनिवास ने कहा कि '2014 से पहले भाजपा महंगाई को 'डायन' कहती थी. लेकिन अब उसे महंगाई नजर नहीं आ रही है. इतना दोहरा मापदंड भाजपा के लोगों ने कहां से सीखा है?' उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि 'आज पेट्रोलियम मंत्रालय तक बैलगाड़ी के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. अगर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस नहीं लिए गए तो ये लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी.'

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा. डीजल के दाम सोमवार को 13 पैसे बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए. पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

महंगाई की मार
भारतीय युवा कांग्रेस का विरोध

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.38 रुपये से बढ़कर 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.40 रुपये से बढ़कर 80.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल का पैसा गरीबों को जा रहा, बिचौलियों को नहीं : धर्मेद्र प्रधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.