ETV Bharat / bharat

उमर व महबूबा ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया. उमर ने कहा कि कभी नहीं से देर भली. तो महबूबा ने इसे कांग्रेस का एक साहस भरा कदम बताया.

उमर अबदुल्ला और महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 7:59 AM IST

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आम चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून में संशोधन करने के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था. वहीं महबूबा मुफ्ती ने भी कांग्रेस के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने 'बड़ा साहस' दिखाया है.

mehbooba mufti etvbharat
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.

अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं. कभी नहीं से देर भली. अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाने के लिए काम करते.'

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाना चाहते थे तो 'कांग्रेस से कुछ दोस्तों' ने उनके खिलाफ साजिश की.

अब्दुल्ला ने कहा, 'यह बहुत अच्छी चीज है. काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था.'

उन्होंने कहा, 'तब मैंने आफस्पा को हटाने की मांग की तो कांग्रेस के कुछ दोस्तों ने मेरे खिलाफ साजिश की. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं कि क्योंकि यह ठीक नहीं है. कश्मीर के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मेरी कोशिशों के खिलाफ साजिश की। मुझे (पूर्व केंद्रीय मंत्री पी) चिदंबरम का समर्थन मिला.'

पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने 'बड़ा साहस' दिखाया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'पीडीपी ने भाजपा के साथ अपने गठबंधन के एजेंडे में जिस मुद्दे को शामिल किया था, उसका समर्थन करके कांग्रेस ने बड़ा साहस दिखाया है.'

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आम चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून में संशोधन करने के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था. वहीं महबूबा मुफ्ती ने भी कांग्रेस के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने 'बड़ा साहस' दिखाया है.

mehbooba mufti etvbharat
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट.

अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं. कभी नहीं से देर भली. अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाने के लिए काम करते.'

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाना चाहते थे तो 'कांग्रेस से कुछ दोस्तों' ने उनके खिलाफ साजिश की.

अब्दुल्ला ने कहा, 'यह बहुत अच्छी चीज है. काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था.'

उन्होंने कहा, 'तब मैंने आफस्पा को हटाने की मांग की तो कांग्रेस के कुछ दोस्तों ने मेरे खिलाफ साजिश की. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं कि क्योंकि यह ठीक नहीं है. कश्मीर के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मेरी कोशिशों के खिलाफ साजिश की। मुझे (पूर्व केंद्रीय मंत्री पी) चिदंबरम का समर्थन मिला.'

पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने 'बड़ा साहस' दिखाया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'पीडीपी ने भाजपा के साथ अपने गठबंधन के एजेंडे में जिस मुद्दे को शामिल किया था, उसका समर्थन करके कांग्रेस ने बड़ा साहस दिखाया है.'

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.