शिलांगः बांग्लादेश के रास्ते पिछले चार दिन में देश में अवैध रूप से घुसने वाले 14 विदेशी नागरिकों को मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 12 विदेशी नाइजीरिया से हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि इसकी सूचना विदेश मंत्रालय को दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि विदेशी नागरिकों के इस तरह से अचानक अवैध प्रवास के पीछे कोई बड़ी साजिश है.
जिला पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में विभिन्न जगहों पर जांच के दौरान 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः मेघालय में 4.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
आपको बता दें, ये सभी बांग्लादेश के जरिये देश में अवैध रूप से घुसने की फिराक में थे. इनमें 12 के पास नाइजीरियाई पासपोर्ट है. एक के पास आइवरी कोस्ट का पासपोर्ट जबकि अन्य के पास के कोई पासपोर्ट नहीं है.