ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश के रास्ते देश में अवैध रूप से घुसने वाले 14 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

14 विदेशी नागरिक बंग्लादेश के रास्ते देश के अन्दर घुसने की फिराक में थे. इनमें 12 के पास नाइजीरियाई पासपोर्ट है. एक व्यक्ति के पास आइवरी कोस्ट का पासपोर्ट है, जबकि अन्य के पास के कोई पासपोर्ट नहीं है. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:49 AM IST

शिलांगः बांग्लादेश के रास्ते पिछले चार दिन में देश में अवैध रूप से घुसने वाले 14 विदेशी नागरिकों को मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 12 विदेशी नाइजीरिया से हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि इसकी सूचना विदेश मंत्रालय को दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि विदेशी नागरिकों के इस तरह से अचानक अवैध प्रवास के पीछे कोई बड़ी साजिश है.

जिला पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में विभिन्न जगहों पर जांच के दौरान 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मेघालय में 4.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

आपको बता दें, ये सभी बांग्लादेश के जरिये देश में अवैध रूप से घुसने की फिराक में थे. इनमें 12 के पास नाइजीरियाई पासपोर्ट है. एक के पास आइवरी कोस्ट का पासपोर्ट जबकि अन्य के पास के कोई पासपोर्ट नहीं है.

शिलांगः बांग्लादेश के रास्ते पिछले चार दिन में देश में अवैध रूप से घुसने वाले 14 विदेशी नागरिकों को मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 12 विदेशी नाइजीरिया से हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि इसकी सूचना विदेश मंत्रालय को दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि विदेशी नागरिकों के इस तरह से अचानक अवैध प्रवास के पीछे कोई बड़ी साजिश है.

जिला पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में विभिन्न जगहों पर जांच के दौरान 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मेघालय में 4.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

आपको बता दें, ये सभी बांग्लादेश के जरिये देश में अवैध रूप से घुसने की फिराक में थे. इनमें 12 के पास नाइजीरियाई पासपोर्ट है. एक के पास आइवरी कोस्ट का पासपोर्ट जबकि अन्य के पास के कोई पासपोर्ट नहीं है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SHILLONG CAL14
MG-FOREIGNERS-ARREST
Meghalaya police arrest 14 foreigners illegally entering the
country via Bangladesh
Shillong, Sep 17 (PTI) As many as 14 foreign nationals,
12 of whom are from Nigeria, have been arrested in Meghalayas
East Jaintia Hills district for entering the country illegally
via Bangladesh during the last four days, police said Tuesday.
The police, who have informed Ministry of External
Affairs about this, believe there are larger designs behind
this sudden illegal immigration of the foreign nationals.
"East Jaintia Hills district have arrested 14 foreign
nationals during checking at different places in the district.
All of them are trying to enter the country illegally via
Bangladesh," the district police said in a statement issued
here.
Out of these, 12 persons are detected with Nigerian
passports, one with Ivory Coast passport and another without
any passport, it said.
"Investigation is ensuing and we are determined to
unearth the larger design behind this sudden illegal
immigration, if any," the police said.
District Superintendent of Police- Vivekanand Singh-
said the foreigners had valid visas to land in Bangladesh and
they apparently crossed over to Tripura on foot by paying a
huge amount of money to local guides there.
While most of them were heading to Delhi, the African
national, who did not have any passport, told police he
intended to go to Goa.
Their claims to be footballers and engaged in textile
business were rubbished by the state police and all
information and cooperation from respective states police are
being collected, an investigating officer said.
Meghalaya police have tightened vigil along the inter-
state border with Assam after the latter has published the
states NRC on August 31 last and over 19 lakh people were
left out.
The state police have so far detected attempts of over
240 persons trying to enter the state from Assam without
having valid papers through the various infiltration check
points set up. PTI JOP
SNS
SNS
09172039
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.