ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर डीडीसी गठन : फारूक अब्दुल्ला के घर बैठक में हुआ मंथन

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक चल रही है. यह बैठक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के गठन को लेकर की जा रही है.

गुपकार नेताओं की  बैठक
गुपकार नेताओं की बैठक
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 4:33 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पहली बार कराए गए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. 'पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन' (पीएजीडी) गठबंधन को सबसे अधिक सीटें हासिल हुई हैं. ताजा घटनाक्रम में परिषद के गठन की कवायद शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार डिक्लेरेशन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई.

हम एकजुट होकर काम करेंगे

जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि डीडीसी चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता ने हमें बहुमत दिया है. यह तीन दशक में अबतक का सबसे शांत चुनाव था. पीएजीडी गठबंधन एकजुट है. हमें यहां की जनता ने चुना है, हमें उनके जनमत का सम्मान करना चाहिए.

गुपकार नेताओं की  बैठक
गुपकार नेताओं की बैठक

पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला ने कहा कि हमारा गठबंधन पहले से मजबूत है. हम एकजुट होकर काम करेंगे. हम उम्मीद करते है कि क्षेत्र में पानी और बिजली की सुविधा दी जाएगी, जहां के लोग कई सालों से इस सुविधा के लिए मोहताज है.

मैं राज्यपाल से यहां दोबारा 4जी सेवा बहाल करने के लिए कहा है. इसके बिना हमारे व्यापारी और छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. आज जब पीएम मोदी 5जी सेवा देने की बात कर रहे है, ऐसे दौर में यहां 4जी सेवा दोबारा शुरू की जानी चाहिए.

इससे पहले अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रथम डीडीसी चुनावों में गुपकार गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 74 सीटों पर जीत हासिल करके भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों, यानी कुल चार निर्वाचन क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा नहीं हुई है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पहली बार कराए गए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. 'पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन' (पीएजीडी) गठबंधन को सबसे अधिक सीटें हासिल हुई हैं. ताजा घटनाक्रम में परिषद के गठन की कवायद शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार डिक्लेरेशन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई.

हम एकजुट होकर काम करेंगे

जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि डीडीसी चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं. जनता ने हमें बहुमत दिया है. यह तीन दशक में अबतक का सबसे शांत चुनाव था. पीएजीडी गठबंधन एकजुट है. हमें यहां की जनता ने चुना है, हमें उनके जनमत का सम्मान करना चाहिए.

गुपकार नेताओं की  बैठक
गुपकार नेताओं की बैठक

पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला ने कहा कि हमारा गठबंधन पहले से मजबूत है. हम एकजुट होकर काम करेंगे. हम उम्मीद करते है कि क्षेत्र में पानी और बिजली की सुविधा दी जाएगी, जहां के लोग कई सालों से इस सुविधा के लिए मोहताज है.

मैं राज्यपाल से यहां दोबारा 4जी सेवा बहाल करने के लिए कहा है. इसके बिना हमारे व्यापारी और छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. आज जब पीएम मोदी 5जी सेवा देने की बात कर रहे है, ऐसे दौर में यहां 4जी सेवा दोबारा शुरू की जानी चाहिए.

इससे पहले अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रथम डीडीसी चुनावों में गुपकार गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 74 सीटों पर जीत हासिल करके भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों, यानी कुल चार निर्वाचन क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा नहीं हुई है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.