ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने बढ़ाया चार फीसदी महंगाई भत्ता, एक करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसका फायदा एक करोड़ 13 लाख लोगों को होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी दी.

corona virus pandemic
यूनियन कैबिनेट की बैठक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसका फायदा एक करोड़ 13 लाख लोगों को होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी दी.

वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूंजीगत आवश्यकताओं को तत्काल और बाद में बढ़ाने के लिए अधिकृत पूंजी को 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि येस बैंक के 49 प्रतिशत तक इक्विटी में निवेश करने के लिए एसबीआई अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

मीडिया से बात करती निर्माला सीतारमण

सूत्रों ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस के चलते विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित सभी पांच मंत्रालयों के संयुक्त सचिव हर दिन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

मीडिया को जानकारी देते प्रकाश जावड़ेकर

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी.

पर्यावरण को बचाने के लिए देश भर में ग्रीन हाई वे बनाए जाएंगे. इनमें ईंट की जगह प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसका फायदा एक करोड़ 13 लाख लोगों को होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी दी.

वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूंजीगत आवश्यकताओं को तत्काल और बाद में बढ़ाने के लिए अधिकृत पूंजी को 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि येस बैंक के 49 प्रतिशत तक इक्विटी में निवेश करने के लिए एसबीआई अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

मीडिया से बात करती निर्माला सीतारमण

सूत्रों ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस के चलते विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन, वित्त और वाणिज्य सहित सभी पांच मंत्रालयों के संयुक्त सचिव हर दिन एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

मीडिया को जानकारी देते प्रकाश जावड़ेकर

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी.

पर्यावरण को बचाने के लिए देश भर में ग्रीन हाई वे बनाए जाएंगे. इनमें ईंट की जगह प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.