ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी सऊदी अरब में लॉन्च करेंगे रुपे कार्ड : विदेश मंत्रालय - मलेशिया के पीएम

हज यात्रा पर जाने वाले भारतीय जायरीनों को लिए अच्छी खबर है, क्योंकि भारत ने सऊदी अरब में रुपे कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. जानें क्या कुछ कहा मंत्रालय ने...

विजय गोखले
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : भारत और सऊदी अरब की अर्थव्यवस्थाओं को एक-दूसरे के और नजदीक लाते हुए भारत ने सऊदी अरब में रुपे कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है. रुपे कार्ड सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों की मदद करेगा. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी 28 व 29 अक्टूबर को सऊदी अरब की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह 29 अक्टूबर को रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट (एफआईआई) के तीसरे सत्र में भाग लेंगे और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात भी करेंगे.

पीएम मोदी इस दौरान सऊदी अरब में रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे. बता दें, यूएई और बहरीन के बाद सऊदी अरब तीसरा खाड़ी देश है, जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया जाएगा.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब भारत की उर्जा आवश्यकताओं को विश्वसनीय तरीक से पूरा किया है और दिसम्बर 2019 में भारत-सऊदी संयुक्त रूप से नौसेनिक अभ्यास में हिस्सा लेंगे. साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि आतंकवाद के संबंध में दोनों देशों में कोई मतभेद नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सऊदी रक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहा है. इनको पुणे, दिल्ली में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 सऊदी अधिकारी गुजरात के फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के एक पाठ्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और सऊदी अरब की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल हर दूसरे साल मुलाकात करेंगी.

मंत्रायल ने कहा कि सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर समझदारी दिखाई है. इसका प्रभाव पाक पर पड़ा है.

लाइन ऑफ कंट्रोल (loc) को लेकर पाक के राजनयिकों के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक ने कश्मीर मुद्दे पर नाटक और नग्न प्रचार किया है. हम जानते हैं कि पाक में आतंकवादियों का लॉन्च पैड स्थित है.

दिवाली पर यूनाटेड किंगडम में विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं. इस पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'अतीत में हमने यूनाटेड किंगडम के उच्चायोग में लोगों के प्रति बर्बरता देखी है. हमने यूके सरकार से बात की है और हमें उम्मीद है कि अधिकारी जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे और उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो.'

ये भी पढ़ें : मोदी-जिनपिंग के बीच नहीं उठा कश्मीर का मुद्दाः विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अन्य देशों से पाक उच्चायोग में खोले गए कश्मीर सेल पर कार्रवाई की मांग की है. विदेश मंत्रायल ने यह भी कहा कि मलेशियाई पीएम द्वारा कश्मीर मुद्दे पर दिया गया बयान अस्वीकार्य है.

नई दिल्ली : भारत और सऊदी अरब की अर्थव्यवस्थाओं को एक-दूसरे के और नजदीक लाते हुए भारत ने सऊदी अरब में रुपे कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है. रुपे कार्ड सऊदी अरब में भारतीय हज यात्रियों की मदद करेगा. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी 28 व 29 अक्टूबर को सऊदी अरब की अधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह 29 अक्टूबर को रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट (एफआईआई) के तीसरे सत्र में भाग लेंगे और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात भी करेंगे.

पीएम मोदी इस दौरान सऊदी अरब में रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे. बता दें, यूएई और बहरीन के बाद सऊदी अरब तीसरा खाड़ी देश है, जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया जाएगा.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सऊदी अरब भारत की उर्जा आवश्यकताओं को विश्वसनीय तरीक से पूरा किया है और दिसम्बर 2019 में भारत-सऊदी संयुक्त रूप से नौसेनिक अभ्यास में हिस्सा लेंगे. साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि आतंकवाद के संबंध में दोनों देशों में कोई मतभेद नहीं है.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सऊदी रक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहा है. इनको पुणे, दिल्ली में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 सऊदी अधिकारी गुजरात के फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के एक पाठ्यक्रम में भी शामिल होने वाले हैं.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और सऊदी अरब की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल हर दूसरे साल मुलाकात करेंगी.

मंत्रायल ने कहा कि सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर समझदारी दिखाई है. इसका प्रभाव पाक पर पड़ा है.

लाइन ऑफ कंट्रोल (loc) को लेकर पाक के राजनयिकों के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक ने कश्मीर मुद्दे पर नाटक और नग्न प्रचार किया है. हम जानते हैं कि पाक में आतंकवादियों का लॉन्च पैड स्थित है.

दिवाली पर यूनाटेड किंगडम में विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं. इस पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'अतीत में हमने यूनाटेड किंगडम के उच्चायोग में लोगों के प्रति बर्बरता देखी है. हमने यूके सरकार से बात की है और हमें उम्मीद है कि अधिकारी जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे और उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो.'

ये भी पढ़ें : मोदी-जिनपिंग के बीच नहीं उठा कश्मीर का मुद्दाः विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने अन्य देशों से पाक उच्चायोग में खोले गए कश्मीर सेल पर कार्रवाई की मांग की है. विदेश मंत्रायल ने यह भी कहा कि मलेशियाई पीएम द्वारा कश्मीर मुद्दे पर दिया गया बयान अस्वीकार्य है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 24, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.