ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर पर भारत के ठोस कदम से घबराया पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय - raveesh kumar response to pakistan

जम्मू-कश्मीर से दो दिन पहले अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कश्मीर पर भारत के रुख से पाकिस्तान घबरा गया है.

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत के कदमों से पाकिस्तान घबराया हुआ है. उनके अनुसार इस्लामाबाद को लगता है कि अगर उस क्षेत्र में विकास हुआ, तो वह लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगा.

रवीश कुमार ने कहा कि जो भी कदम उठाए गए हैं,जम्मू-कश्मीर के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को शांति समझौते से जोड़ने के प्रयास में पाकिस्तान नाकाम रहा है.

कुमार ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारत की पहल से पाकिस्तान घबरा गया है.

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि पाकिस्तान को पता है कि अगर जम्मू-कश्मीर में विकास होता है, तो वह वहां के लोगों को बरगला नहीं सकता.

प्रेस कांफ्रेंस करते विदेश मंत्रालय प्रवक्ता, रवीश कुमार

पढ़ें-पाक बोला, 'भारत के खिलाफ चीन से करूंगा शिकायत'

कुमार ने यह भी कहा कि समझौता एक्सप्रेस को निलंबित करना पाकिस्तान का एकतरफा कदम था, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

कुलभूषण जाधव के लिए कांसुलर एक्सेस पर रवीश ने कहा कि 'हम पाकिस्तान के संपर्क में हैं.'

भारतीय सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिये जाने के दो दिन बाद विदेश मंत्री ने इस मामले पर टिप्पणी की है.

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत के कदमों से पाकिस्तान घबराया हुआ है. उनके अनुसार इस्लामाबाद को लगता है कि अगर उस क्षेत्र में विकास हुआ, तो वह लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगा.

रवीश कुमार ने कहा कि जो भी कदम उठाए गए हैं,जम्मू-कश्मीर के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को शांति समझौते से जोड़ने के प्रयास में पाकिस्तान नाकाम रहा है.

कुमार ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारत की पहल से पाकिस्तान घबरा गया है.

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि पाकिस्तान को पता है कि अगर जम्मू-कश्मीर में विकास होता है, तो वह वहां के लोगों को बरगला नहीं सकता.

प्रेस कांफ्रेंस करते विदेश मंत्रालय प्रवक्ता, रवीश कुमार

पढ़ें-पाक बोला, 'भारत के खिलाफ चीन से करूंगा शिकायत'

कुमार ने यह भी कहा कि समझौता एक्सप्रेस को निलंबित करना पाकिस्तान का एकतरफा कदम था, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

कुलभूषण जाधव के लिए कांसुलर एक्सेस पर रवीश ने कहा कि 'हम पाकिस्तान के संपर्क में हैं.'

भारतीय सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिये जाने के दो दिन बाद विदेश मंत्री ने इस मामले पर टिप्पणी की है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL49
MEA-KASHMIR
Pak nervous about India's steps in J-K: MEA
          New Delhi, Aug 9 (PTI) India on Friday said Pakistan is nervous over India's steps in Jammu and Kashmir and asserted that Islamabad thinks it will not be able to mislead people if there is development in that region.
          Ministry of External Affairs spokesperson Raveesh Kumar said steps have been taken keeping in mind the best interests of Jammu and Kashmir.
          He asserted Pakistan's efforts to link peace deal with Kashmir issue have not worked.
          "There is a feeling that Pakistan is nervous over India's initiative in Jammu and Kashmir," Kumar said.
          "Pakistan thinks it will not be able to mislead people if there is development in Jammu and Kashmir," he said.
          Kumar also said that Pakistan suspending the Samjhauta Express was a unilateral move which was unfortunate.
          On consular access to Indian national Kulbhushan Jadhav, he said: "We are in touch with Pakistan."
          His remarks come days after the Indian government scrapped special status for Jammu and Kashmir and split it into two Union territories. PTI MPB ASK
SMN
SMN
08091606
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.