नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत के कदमों से पाकिस्तान घबराया हुआ है. उनके अनुसार इस्लामाबाद को लगता है कि अगर उस क्षेत्र में विकास हुआ, तो वह लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगा.
रवीश कुमार ने कहा कि जो भी कदम उठाए गए हैं,जम्मू-कश्मीर के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को शांति समझौते से जोड़ने के प्रयास में पाकिस्तान नाकाम रहा है.
कुमार ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारत की पहल से पाकिस्तान घबरा गया है.
साथ ही उन्होने यह भी कहा कि पाकिस्तान को पता है कि अगर जम्मू-कश्मीर में विकास होता है, तो वह वहां के लोगों को बरगला नहीं सकता.
पढ़ें-पाक बोला, 'भारत के खिलाफ चीन से करूंगा शिकायत'
कुमार ने यह भी कहा कि समझौता एक्सप्रेस को निलंबित करना पाकिस्तान का एकतरफा कदम था, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
कुलभूषण जाधव के लिए कांसुलर एक्सेस पर रवीश ने कहा कि 'हम पाकिस्तान के संपर्क में हैं.'
भारतीय सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिये जाने के दो दिन बाद विदेश मंत्री ने इस मामले पर टिप्पणी की है.