नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ गतिरोध के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा का अनुपालन और सम्मान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति बदलने का कोई भी एकतरफा प्रयास स्वीकार्य नहीं है.
श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और चीन के सैन्य कमांडरों ने जल्द से जल्द पूरी तरह पीछे हटने को लेकर आगे के कदमों पर चर्चा की. पूर्वी लद्दाख में फिलहाल पीछे हटने की प्रक्रिया चल रही है जिसका मकसद टकराव की स्थिति का समाधान करना है.
यह भी पढ़ें-अमेरिका और पेरिस के लिए कल से शुरू होंगी उड़ानें : हरदीप सिंह पुरी