नई दिल्ली : भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है. भारत ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से एक दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ 5 लाख कोरोना परीक्षण किट खरीदने और आपूर्ति करने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में लगभग दो दर्जन उड़ानें चीन के पांच शहरों से भारत के लिए रवाना हुईं हैं, जिनमें लगभग 400 टन चिकित्सा, जिसमें आरटी-पीसीआर परीक्षण किट, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि शामिल हैं.
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत अमेरिका से कोरोना के टेस्ट के लिए एसयूवी आकार की छह उच्च गति की परीक्षण मशीने मंगवा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाएं इजराइल और जर्मनी की प्रयोगशालाओं के संपर्क में हैं, जो अत्याधुनिक कार्य कर रही हैं.
इधर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से बीतचीत की. अपनी बातचीत के दौरान दोनों ने दवा और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कोरोना से लड़ाई में द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा की.