ETV Bharat / bharat

भारत 2007 में ही था एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से लैस, लेकिन नहीं थी राजनीतिक इच्छाशक्ति: माधवन नायर - इसरो

ISRO के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता माधवन नायर ने 'मिशन शक्ति' के लिये पीएम मोदी की तारीफ की. मिशन को मोदी का साहसिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता एक दशक पहले से ही थी.

ISRO के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता माधवन नायर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:38 PM IST

हैदराबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष माधवन नायर ने 'मिशन शक्ति' पर बयान दिया. उन्होंने इसे पीएम मोदी का साहसिक निर्णय बताया. नायर ने कहा कि भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता एक दशक पहले से थी, लेकिन उस वक्त इसे प्रदर्शित करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था. बता दें, माधवन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

माधवन नायर ने कहा कि जब चीन ने 2007 में एक मिसाइल प्रक्षेपित कर एक पुराने मौसम उपग्रह को नष्ट कर दिया था, उस वक्त भारत के पास ऐसे ही मिशन को अंजाम देने की प्रौद्योगिकी थी.

नायर ने बताया, ''अब (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी ने पहल की है. उनमें राजनीतिक इच्छाशक्ति और यह कहने का साहस है कि हम ऐसा करेंगे. हमने अब यह पूरी दुनिया को दिखा दिया है.''

गौरतलब है कि नायर 2003 से 2009 तक इसरो एवं अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख रहे और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के तौर पर भी सेवाएं दी.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 2007 में ही एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता प्रदर्शित कर सकता था, इस पर नायर ने कहा, ''निश्चित तौर पर. लेकिन आगे कदम बढ़ाने के राजनीतिक निर्णय के अभाव में ऐसा नहीं किया जा सका.''

उन्होंने कहा, ''अब मोदीजी ने साहसिक रूप से यह निर्णय किया.''

हैदराबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष माधवन नायर ने 'मिशन शक्ति' पर बयान दिया. उन्होंने इसे पीएम मोदी का साहसिक निर्णय बताया. नायर ने कहा कि भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता एक दशक पहले से थी, लेकिन उस वक्त इसे प्रदर्शित करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था. बता दें, माधवन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

माधवन नायर ने कहा कि जब चीन ने 2007 में एक मिसाइल प्रक्षेपित कर एक पुराने मौसम उपग्रह को नष्ट कर दिया था, उस वक्त भारत के पास ऐसे ही मिशन को अंजाम देने की प्रौद्योगिकी थी.

नायर ने बताया, ''अब (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी ने पहल की है. उनमें राजनीतिक इच्छाशक्ति और यह कहने का साहस है कि हम ऐसा करेंगे. हमने अब यह पूरी दुनिया को दिखा दिया है.''

गौरतलब है कि नायर 2003 से 2009 तक इसरो एवं अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख रहे और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के तौर पर भी सेवाएं दी.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 2007 में ही एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता प्रदर्शित कर सकता था, इस पर नायर ने कहा, ''निश्चित तौर पर. लेकिन आगे कदम बढ़ाने के राजनीतिक निर्णय के अभाव में ऐसा नहीं किया जा सका.''

उन्होंने कहा, ''अब मोदीजी ने साहसिक रूप से यह निर्णय किया.''

ZCZC
PRI GEN NAT
.HYDERABAD MDS14
SATELLITE-LD NAIR
India had anti-satellite missile capability in 2007, but no political will: Ex-ISRO chairman
(Eds: Adds a line)
          Hyderabad, Mar 27 (PTI) Former ISRO chairman G Madhavan Nair said on Wednesday that India had the anti-satellite missile capability more than a decade ago but there was no political will at the time to demonstrate it.
          He said when China shot down an ageing weather satellite by launching a missile in 2007, India had the technology to undertake a similar mission.
          "...now (Prime Minister Narendra) Modiji has taken the initiative and he had the political will and courage to say that we will do this. We have now demonstrated this to whole world," Nair told PTI.
          He had headed the ISRO (Indian Space Research Organisation), Space Commission and was Secretary in the Department of Space from 2003 to 2009.
          Nair joined the BJP in October 2018.
          Asked if India could have demonstrated the anti-satellite missile capability in 2007 itself, Nair said "certainly", but it could not be done due to absence of "political decision" to go ahead with it at that time.
          "Now, Modiji has courageously taken the decision," he said.
          The prime minister on Wednesday announced India had demonstrated the capability by shooting down a live satellite, describing it as a rare achievement that puts the country in an exclusive club of space superpowers.
          India is only the fourth country to have such a specialised capability after the US, Russia and China. PTI RS SS
SMN
SMN
03271913
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.