नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने परिणामों को खारिज किया है. मायावती ने कहा कि चुनाव परिणाम जनता की अपेक्षाओं और भावनाओं के खिलाफ हैं.
उत्तर प्रदेश में बसपा-सपा के महागठबंधन को 17 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं बीजेपी को 62 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इन परिणामों को मायावती ने लोगों की अपेक्षाओं के खिलाफ बताया है.
बसपा चीफ ने कहा कि जब देश के सभी संस्थान सरकार के सामने घुटने टेकना शुरू कर देते हैं, तो जनता को एक स्टैंड लेना होता है.
पढ़ें-अमेठी में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, स्मृति इरानी से हारे राहुल गांधी
भाजपा को हराने के लिए यूपी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने गठवंधन किया था. जनता ने इस गठबंधन को सिरे से नकार दिया है.