ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा : एक दिन में 500 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को इजाजत नहीं - maximum 500 pilgrims per day

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के कारण इस साल अमरनाथ यात्रा में रोजाना अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों को ही पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की इजाजत दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Amarnath Yatra this year
500 तीर्थयात्रियों को अमरनाथ यात्रा की मंजूरी
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : वार्षिक अमरनाथ यात्रा में इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण रोजाना अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों को ही पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की इजाजत दी जाएगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर और वैष्णोदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति के संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक में यह चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह और गृह मंत्रालय तथा जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई को शुरू होनी है.

बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा, 'इस बार अमरनाथ यात्रा में कोविड-19 के हालात की वजह से एक दिन में 500 से अधिक श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत नहीं होगी.'

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के लिए करीब 9,000 लोगों की जांच की गई है और अब तक करीब 145 लोग संक्रमित मिले हैं. पहलगाम मार्ग हिमाच्छादित होने की वजह से अभी तक साफ नहीं है और इस साल केवल बालटाल मार्ग से यात्रा हो सकती है. अधिकारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : 21 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस बार अवधि सिर्फ 15 दिन

अधिकारी ने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर के मामले में मंदिर तक श्रद्धालुओं के जाने पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी गई है. इस क्रम में पहले स्थानीय लोगों को धाम में जाने की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है. बाद में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए दूसरे राज्यों के लोगों को जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. बैठक में जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई.

नई दिल्ली : वार्षिक अमरनाथ यात्रा में इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण रोजाना अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों को ही पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की इजाजत दी जाएगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जम्मू-कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर और वैष्णोदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति के संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक में यह चर्चा की गई. बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह और गृह मंत्रालय तथा जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई को शुरू होनी है.

बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा, 'इस बार अमरनाथ यात्रा में कोविड-19 के हालात की वजह से एक दिन में 500 से अधिक श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत नहीं होगी.'

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के लिए करीब 9,000 लोगों की जांच की गई है और अब तक करीब 145 लोग संक्रमित मिले हैं. पहलगाम मार्ग हिमाच्छादित होने की वजह से अभी तक साफ नहीं है और इस साल केवल बालटाल मार्ग से यात्रा हो सकती है. अधिकारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जा सकता है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : 21 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस बार अवधि सिर्फ 15 दिन

अधिकारी ने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर के मामले में मंदिर तक श्रद्धालुओं के जाने पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी गई है. इस क्रम में पहले स्थानीय लोगों को धाम में जाने की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है. बाद में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए दूसरे राज्यों के लोगों को जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी. बैठक में जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.