ETV Bharat / bharat

सब्जी मंडी में लगी आग, 70 से ज्यादा दुकानें खाक

दीपावली की रात ओडिशा की एक सब्जी मंडी में आग लगने से भारी नुकसान हो गया. आग लगने का कारण अभी भी साफ नहीं है हालांकि हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 1:29 PM IST

सब्जी मंडी में लगी आग

भुवनेश्वर : ओडिशा के संबलपुर में रविवार रात एक सब्जी मंडी में आग लग गई. आग संबलपुर की गोलबोजार सब्जी मंडी में लगी, जिससे 70-80 दुकानें जलकर खाक हो गईं.

मौके पर मौजूद दमकल की तीन टीमों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

हादसे में हुए नुकसान और आग लगने का कारण के अभी पुख्ता नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हादसा दीपावली पर जलाए गए दिए से हुआ. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें-हैदराबाद : वनस्थलीपुरम के एक टायर गोदाम में लगी आग

कुछ दुकानदारों का मानना है कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर उनकी दुकानों में आग लगा दी. यह इस लिए क्योंकि 2017 में एसा हो चुका है.

सब्जी मंडी में लगी आग

दुकानदार रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि इस घटना में उनका काफी नुकसान हो गया है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यह आग किसी ने लगाई है क्योंकि पहले भी ऐसी आग लग चुकी है.

भुवनेश्वर : ओडिशा के संबलपुर में रविवार रात एक सब्जी मंडी में आग लग गई. आग संबलपुर की गोलबोजार सब्जी मंडी में लगी, जिससे 70-80 दुकानें जलकर खाक हो गईं.

मौके पर मौजूद दमकल की तीन टीमों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है.

हादसे में हुए नुकसान और आग लगने का कारण के अभी पुख्ता नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हादसा दीपावली पर जलाए गए दिए से हुआ. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें-हैदराबाद : वनस्थलीपुरम के एक टायर गोदाम में लगी आग

कुछ दुकानदारों का मानना है कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर उनकी दुकानों में आग लगा दी. यह इस लिए क्योंकि 2017 में एसा हो चुका है.

सब्जी मंडी में लगी आग

दुकानदार रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि इस घटना में उनका काफी नुकसान हो गया है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यह आग किसी ने लगाई है क्योंकि पहले भी ऐसी आग लग चुकी है.

Intro:Body:

Sambalpur: A major fire broke out at a vegetable market at Golbazar in Sambalpur razing around 70-80 shops in Sambalpur last night on the occasion of Diwali.3 team of Fire personnel rushed to the spot and doused the flames. zero casualities. 

The worth and the reason is not confirmed yet.It is suspected that the fire broke out from earthen diyas lighted by the vendors in their shops to mark Diwali festival. However, a section of vendors dismissed the reports and claimed that some miscreants intentionally set their shops on fire bcz this is not for the first time. it happend on 2017 too.

Conclusion:
Last Updated : Oct 28, 2019, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.