ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कोरोना संदिग्धों ने आइसोलेशन वॉर्ड में सामूहिक रूप से नमाज अदा की

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 2:20 PM IST

जहां एक तरफ पूरा देश सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है. वहीं इस अपील की धज्जियां उड़ाने की खबर भी सामने आ रहीं हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बीदर जिले से सामने आया है, जहां एक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में कुछ कोरोना संदिग्धों को समूह में नमाज पढ़ते देखा गया.

mass-namaz-prayer-in-isolation-ward-by-covide-19-suspects
अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ते दिखे कोरोना संदिग्ध

बीदर : कर्नाटक के बीदर जिले में कोरोना संदिग्धों द्वारा आइसोलेशन वॉर्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बीते रोज पशुपालन मंत्री और जिले के प्रभारी प्रभु चौहान ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड का दौरा किया. इस दौरान कुछ कोरोना संदिग्ध सामूहिक रूप से अपने बिस्तर के सामने बैठकर नमाज पढ़ते नजर आए.

यह सब देख मंत्री कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए और बोले कि यह जगह और समय प्रार्थना करने का नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

उन्होंने आगे कहा कि एक ओर पूरा भारत सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है और कुछ लोग यहां ऐसा कर रहे हैं.

प्रभु चौहान ने इस दौरान इन संदिग्धों से सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करने की अपील की.

पढ़ें : तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज

मौके पर मंत्री ने सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी) से अनुरोध किया कि पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन वॉर्ड सौंपा जाए, जिससे वह कोरोना संदिग्धों पर नजर रख सकें.

बीदर : कर्नाटक के बीदर जिले में कोरोना संदिग्धों द्वारा आइसोलेशन वॉर्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बीते रोज पशुपालन मंत्री और जिले के प्रभारी प्रभु चौहान ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड का दौरा किया. इस दौरान कुछ कोरोना संदिग्ध सामूहिक रूप से अपने बिस्तर के सामने बैठकर नमाज पढ़ते नजर आए.

यह सब देख मंत्री कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए और बोले कि यह जगह और समय प्रार्थना करने का नहीं है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

उन्होंने आगे कहा कि एक ओर पूरा भारत सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहा है और कुछ लोग यहां ऐसा कर रहे हैं.

प्रभु चौहान ने इस दौरान इन संदिग्धों से सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करने की अपील की.

पढ़ें : तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज

मौके पर मंत्री ने सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी) से अनुरोध किया कि पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन वॉर्ड सौंपा जाए, जिससे वह कोरोना संदिग्धों पर नजर रख सकें.

Last Updated : Apr 12, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.