तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा का डीवाईएफआई अखिल भारतीय अध्यक्ष और सीपीएम राज्य समिति के सदस्य एड पी ए मुहम्मद रियाज से विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्यमंत्री निवास क्लिफ हाउस में सुबह 11 बजे किया गया.
यह पहली बार था जब सीएम की बेटी की शादी क्विफ हाउस में आयोजित की गई. विवाह समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल रहे. इस आयोजन में ई पी जयराजन, उद्योग और खेल मंत्री और सीपीएम राज्य समिति के सदस्य कोलियकोड कृष्णन नायर नजर आए.
पढ़ें- तेलंगाना : युवती ने 24 घंटे के अंदर रचाईं दो शादियां
बता दें, सेवानिवृत्त एसपी पीएम अब्दुल खदर के बेटे रियाज ने एसएफआई के माध्यम से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
उन्होंने 2009 में कोझिकोड निगम और कोझिकोड निर्वाचन क्षेत्र से संसद चुनाव में चुनाव लड़ा. 2017 में उन्हें डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
वहीं वीणा वर्तमान में बेंगलुरु-मुख्यालय कंपनी एक्सग्लिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करती हैं.