नई दिल्ली : भारत और चीन में तनाव के बीच, भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (MARCOS) को पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात किया गया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में मरीन कमांडो की तैनाती के पीछे का मकसद तीनों सेनाओं के बीच समन्वय को बढ़ाना और अत्यधिक सर्द मौसम की स्थिति में नौसैनिक कमांडो का एक्सपोजर प्रदान करना है. क्योंकि, पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने के दिन से ही भारतीय वायुसेना के गरूड़ ऑपरेटर्स और भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेज मौजूद हैं.
सूत्रों ने कहा कि मरीन कमांडो को पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात किया गया है, जहां भारत और चीन के सैनिक इस साल अप्रैल-मई के बाद से सीम विवाद को लेकर आमने-सामने डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नौसेना के कमांडो को जल्द ही झील में परिचालन के लिए नई नावें उपलब्ध कराई जाएंगी.
भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स, जिसमें पैरा स्पेशल फोर्सेज और कैबिनेट सेक्रेटेरिएट की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स शामिल है, पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से स्पेशल ऑपरेशन चला रही हैं.