हैदराबाद : लॉकडाउन के बीच मैसूर के चमराजेंद्र जूलोजिकल चिड़ियाघर में आय शून्य हो गई है. चिड़ियाघर के जानवरों को पालने के लिए एनिमल्स डोनर्स की मदद ली जा रही है. इस दौरान चिड़ियाघर में जिराफ ने पहली बार एक बच्चे को जन्म दिया है.
चिड़ियाघर में मैरी नाम की जिराफ ने 30 मई को पहली बार एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी हालत पूरी तरह स्वस्थ है. एक महीने पहले यदुनंदन नामक के एक जिराफ को विभाग ने बैंगलुरु के बन्नेरुघट्टा चिड़ियाघर भे दिया था. यदुनंदन की अनुपस्थिति में चिड़ियाघर के कर्मचारी दुखी हो गए. लेकिन जिराफ के एक बच्चे के आ जाने से स्टाफ खुशी महसूस कर रहा है.
पढ़ें- हॉकी इंडिया ने महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल को खेल रत्न के लिए किया नामांकित
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण वर्तमान में चमराजेन्द्र चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद है, लेकिन सरकार के आदेश के अनुसार, चार दिनों के बाद यह फिर से खोला जाएगा. जिसके बाद जानवरों से प्यार करने वाले लोग मैरी के बच्चे को देख सकेंगे.