ETV Bharat / bharat

नया कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन से भारत लौटे सैकड़ों यात्री, पांच पॉजिटिव

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक यूनाइटेड किंगडम के लिए विमान सेवा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है. इस बीच सैकड़ों यात्री देश के कई शहरों में ब्रिटेन से लौटे हैं. जिनमें से कुछ यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सरकार सतर्क हो गई है.

new corona strain
नया कोरोना स्ट्रेन
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:53 PM IST

हैदराबाद : यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद सभी देश सतर्क हो गए हैं. तमाम देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगा दी है. भारत सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए 23 दिसंबर से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवा को रद्द कर दिया है.

विमान सेवा रद्द करने की घोषणा के बाद दो दिन में इंग्लैंड से 600 से यात्री आज मुंबई लौटे हैं. हालांकि, उनमें से कोई भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि इंग्लैंड से आई पांच फ्लाइट्स में से तीन मुंबई में उतरीं. तीनों फ्लाइट्स से कुल 600 यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किए. उनमें से कोई भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि, एहतियाती उपाय के रूप में उन्हें होटल में क्वारंटाइन किया गया है.

उन्होंने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे 600 यात्रियों में से 187 शहर के रहने वाले हैं, 167 महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से हैं. अन्य 236 दूसरे राज्यों से हैं.

देश के अन्य हिस्सों में भी इंग्लैंड से यात्री आए हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ब्रिटेन से 222 यात्री आए हैं, जबकि तमिलनाडु के चेन्नई में पांच यात्री आए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में दो यात्री पॉजिटिव मिले हैं, वहीं चेन्नई में एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि यात्री का सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) को भेजा गया है, ताकि यह चेक किया जाए कि कहीं ये नया वायरस तो नहीं है.

संक्रमित यात्री को किंग्स इंस्टीट्यूट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह क्वारंटाइन है.

बेंगलुरु में ब्रिटेन से आए दो लोग कोरोना संक्रमित
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में यूनाइटेड किंगडम से लौटी छह वर्षीय बच्ची और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

19 दिसंबर को, कुल 38 लोग ब्रिटेन से बेंगलुरु लौटे थे. मां-बेटी भी इसी दिन ब्रिटेन से लौटी थीं और बेंगलुरु के वसंतपुरा वार्ड में रुकी थीं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद इन लोगों के सैंपल लिए गए और परीक्षण के लिए पुणे प्रयोगशाला भेजा गया.

मंगलवार को महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई की.

हैदराबाद : यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद सभी देश सतर्क हो गए हैं. तमाम देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगा दी है. भारत सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए 23 दिसंबर से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवा को रद्द कर दिया है.

विमान सेवा रद्द करने की घोषणा के बाद दो दिन में इंग्लैंड से 600 से यात्री आज मुंबई लौटे हैं. हालांकि, उनमें से कोई भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि इंग्लैंड से आई पांच फ्लाइट्स में से तीन मुंबई में उतरीं. तीनों फ्लाइट्स से कुल 600 यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किए. उनमें से कोई भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि, एहतियाती उपाय के रूप में उन्हें होटल में क्वारंटाइन किया गया है.

उन्होंने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे 600 यात्रियों में से 187 शहर के रहने वाले हैं, 167 महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से हैं. अन्य 236 दूसरे राज्यों से हैं.

देश के अन्य हिस्सों में भी इंग्लैंड से यात्री आए हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ब्रिटेन से 222 यात्री आए हैं, जबकि तमिलनाडु के चेन्नई में पांच यात्री आए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में दो यात्री पॉजिटिव मिले हैं, वहीं चेन्नई में एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया है.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि यात्री का सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) को भेजा गया है, ताकि यह चेक किया जाए कि कहीं ये नया वायरस तो नहीं है.

संक्रमित यात्री को किंग्स इंस्टीट्यूट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह क्वारंटाइन है.

बेंगलुरु में ब्रिटेन से आए दो लोग कोरोना संक्रमित
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में यूनाइटेड किंगडम से लौटी छह वर्षीय बच्ची और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

19 दिसंबर को, कुल 38 लोग ब्रिटेन से बेंगलुरु लौटे थे. मां-बेटी भी इसी दिन ब्रिटेन से लौटी थीं और बेंगलुरु के वसंतपुरा वार्ड में रुकी थीं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद इन लोगों के सैंपल लिए गए और परीक्षण के लिए पुणे प्रयोगशाला भेजा गया.

मंगलवार को महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.