ETV Bharat / bharat

बुकर पुरस्कार की दौड़ में भारतवंशी लेखिका अवनि दोशी - Burnt Sugar

भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी को साल 2020 के बुकर पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची में जगह मिली है. इस सूची में दो बार बुकर पुरस्कार जीत चुकीं हिलेरी मेंटल का भी नाम है.

booker-prize-longlist
बुकर पुरस्कार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 9:42 PM IST

लंदन : दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी इस साल बुकर पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. साल 2020 के बुकर पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची में 13 लेखकों के साथ उनका भी नाम शामिल है. इस सूची में दो बार बुकर पुरस्कार जीत चुकीं हिलेरी मेंटल का भी नाम है.

मेंटल को 'द मिरर एंड द लाइट' के लिए और दोशी को उनके उपन्यास 'बर्न्ट शुगर' के लिए इस सूची में जगह मिली है.

सूची में दोशी का नाम शामिल किए जाने पर चयन समिति ने कहा, 'उन्होंने मां-बेटी के जटिल और असमान्य रिश्तों को बहुत खूबसूरती के साथ बयां किया है.'

author Avni doshi
लेखिका अवनि दोशी

अमेरिका में जन्मीं और अब दुबई में रह रहीं दोशी ने अपने पहले उपन्यास के बारे में लंबी यात्रा का जिक्र किया था. पिछले साल भारत में उनकी किताब 'गर्ल इन व्हाइट कॉटन' का विमोचन हुआ और ब्रिटेन में पिछले हफ्ते 'बर्न्ट शुगर' के तौर पर इसे जारी किया गया.

चयन समिति ने लेखकों की संक्षिप्त सूची तैयार करने के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड में अक्टूबर 2019 से प्रकाशित 162 उपन्यासों का आकलन किया. इसमें से छह लेखकों के नाम की घोषणा सितंबर में होगी और नवंबर में पुरस्कार की घोषणा की जाएगी.

बुकर पुरस्कार में किसी भी देश के लेखक हिस्सा ले सकते हैं. यह किताब अंग्रेजी में होनी चाहिए और इसका प्रकाशन ब्रिटेन या आयरलैंड में होना चाहिए. अंतिम सूची के छह किताबों की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी.

बता दें कि वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार संयुक्त रूप से दो लेखिकाओं - मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो को दिया गया था.

लंदन : दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी इस साल बुकर पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. साल 2020 के बुकर पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची में 13 लेखकों के साथ उनका भी नाम शामिल है. इस सूची में दो बार बुकर पुरस्कार जीत चुकीं हिलेरी मेंटल का भी नाम है.

मेंटल को 'द मिरर एंड द लाइट' के लिए और दोशी को उनके उपन्यास 'बर्न्ट शुगर' के लिए इस सूची में जगह मिली है.

सूची में दोशी का नाम शामिल किए जाने पर चयन समिति ने कहा, 'उन्होंने मां-बेटी के जटिल और असमान्य रिश्तों को बहुत खूबसूरती के साथ बयां किया है.'

author Avni doshi
लेखिका अवनि दोशी

अमेरिका में जन्मीं और अब दुबई में रह रहीं दोशी ने अपने पहले उपन्यास के बारे में लंबी यात्रा का जिक्र किया था. पिछले साल भारत में उनकी किताब 'गर्ल इन व्हाइट कॉटन' का विमोचन हुआ और ब्रिटेन में पिछले हफ्ते 'बर्न्ट शुगर' के तौर पर इसे जारी किया गया.

चयन समिति ने लेखकों की संक्षिप्त सूची तैयार करने के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड में अक्टूबर 2019 से प्रकाशित 162 उपन्यासों का आकलन किया. इसमें से छह लेखकों के नाम की घोषणा सितंबर में होगी और नवंबर में पुरस्कार की घोषणा की जाएगी.

बुकर पुरस्कार में किसी भी देश के लेखक हिस्सा ले सकते हैं. यह किताब अंग्रेजी में होनी चाहिए और इसका प्रकाशन ब्रिटेन या आयरलैंड में होना चाहिए. अंतिम सूची के छह किताबों की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी.

बता दें कि वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार संयुक्त रूप से दो लेखिकाओं - मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो को दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.