ETV Bharat / bharat

केंद्र में BJP की सरकार, इसलिए अयोध्या पर फैसला हमारे पक्ष में आया : भाजपा सांसद

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या केस में नौ नवंबर को फैसला सुनाया था. फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि बीजेपी सरकार के चलते यह फैसला आया है.

मनसुख वसावा ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 8:22 PM IST

गांधीनगर : गुजरात के भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने दावा किया कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 'हमारे पक्ष में' फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है.

कांग्रेस ने इसकी निंदा की है और वसावा से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने वसावा पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि वसावा ने बाद में कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे कि नौ नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा सरकार (केंद्र में) किस तरह कानून व्यवस्था को संभालने में सफल रही.

भरूच में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा, 'राम जन्मभूमि मुद्दा बहुत पुराना था. इतने साल गुजर गए. यहां तक की भारत की स्वतंत्रता के पहले से राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था. बहुत से लोग शहीद हुए और बहुत सारे लोगों ने (विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर) आंदोलन में भाग लिया.'

जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को हमारे पक्ष में ही फैसला देना था क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है.

शुक्रवार को सांसद के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भरूच कांग्रेस अध्यक्ष परिमल सिंह राणा ने वसावा को आड़े हाथ लेते हुए उनसे माफी की मांग की.

राणा ने संवाददाताओं से कहा, 'यह दावा कर कि फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा है, क्या वसावा सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे? हम उनके बयान की निंदा करते हैं और उनसे माफी की मांग करते हैं.'

अयोध्या फैसले पर बोले मदनी - 'हमारे साथ नाइंसाफी हुई, लेकिन ICJ नहीं जाएंगे'

बाद में शुक्रवार को वसावा ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे फैसले के बाद भाजपा ने किस तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति संभाली.

उन्होंने कहा 'आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यदि भाजपा उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में नहीं होती तो क्या स्थिति होती. कई स्थानों पर हिंसा भड़क सकती थी, लेकिन जबसे भाजपा सत्ता में है ऐसी कोई घटना नहीं हुई. भाजपा की सरकार होने के कारण फैसला आने के बाद वातावरण शांतिपूर्ण रहा.'

गांधीनगर : गुजरात के भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने दावा किया कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 'हमारे पक्ष में' फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है.

कांग्रेस ने इसकी निंदा की है और वसावा से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने वसावा पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि वसावा ने बाद में कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे कि नौ नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा सरकार (केंद्र में) किस तरह कानून व्यवस्था को संभालने में सफल रही.

भरूच में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा, 'राम जन्मभूमि मुद्दा बहुत पुराना था. इतने साल गुजर गए. यहां तक की भारत की स्वतंत्रता के पहले से राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था. बहुत से लोग शहीद हुए और बहुत सारे लोगों ने (विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर) आंदोलन में भाग लिया.'

जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को हमारे पक्ष में ही फैसला देना था क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है.

शुक्रवार को सांसद के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भरूच कांग्रेस अध्यक्ष परिमल सिंह राणा ने वसावा को आड़े हाथ लेते हुए उनसे माफी की मांग की.

राणा ने संवाददाताओं से कहा, 'यह दावा कर कि फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा है, क्या वसावा सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे? हम उनके बयान की निंदा करते हैं और उनसे माफी की मांग करते हैं.'

अयोध्या फैसले पर बोले मदनी - 'हमारे साथ नाइंसाफी हुई, लेकिन ICJ नहीं जाएंगे'

बाद में शुक्रवार को वसावा ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे फैसले के बाद भाजपा ने किस तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति संभाली.

उन्होंने कहा 'आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यदि भाजपा उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में नहीं होती तो क्या स्थिति होती. कई स्थानों पर हिंसा भड़क सकती थी, लेकिन जबसे भाजपा सत्ता में है ऐसी कोई घटना नहीं हुई. भाजपा की सरकार होने के कारण फैसला आने के बाद वातावरण शांतिपूर्ण रहा.'

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.BHARUCH BES7
GJ-AYODHYA-VASAVA
Ayodhya verdict in our favour as BJP is in power: Guj MP
         Bharuch, Nov 15 (PTI) Mansukh Vasava, BJP MP of
Bharuch in Gujarat, on Thursday claimed Supreme Court gave a
verdict "in our favour" on the Ram Janmabhoomi dispute in
Ayodhya because a BJP government is at the Centre.
         It drew condemnation from the Congress which demanded
an apology and accused the MP of "fanning communal tension".
         Vasava, however, later claimed he was only pointing to
how the BJP government (at the Centre) was able to maintain
law and order after the SC verdict was delivered on November
9.
         The Supreme Court in a unanimous verdict cleared the
way for the construction of a Ram Temple at the disputed site
at Ayodhya, and directed the Centre to allot a 5-acre plot to
the Sunni Waqf Board for building a mosque.
         Addressing a gathering of BJP workers in Bharuch town
on Thursday evening, Vasava said, "The Ram Janmabhoomi issue
was quite old. So many years went by. The Ram Janmabhoomi
movement was going on even before India got independence. So
many people were martyred and many took part in the movement
(to build a Ram Temple at the disputed site)."
         "The Supreme Court had to give a judgement in our
favour because the BJP government is at the Centre," Vasava
said at the gathering.
         On Friday, a video of the MP's speech went viral on
social media platforms.
         Hitting out, Bharuch Congress president Parimalsinh
Rana demanded Vasava's apology.
         "By claiming the verdict was given just because BJP is
in power, was Vasava trying to fan communal tension? We
condemn his remarks and seek his apology," Rana told
reporters.
         Later, on Friday, Vasava tried to play down the issue
saying he was only referring to the way in which the BJP
government handled law and order after the verdict.
         "You can imagine what would have been situation if BJP
was not ruling in Uttar Pradesh and at the Centre. Violence
might have erupted at many places. But, since the BJP is in
power, no such thing happened. Thanks to the BJP government,
peaceful atmosphere prevailed after the verdict," Vasava said.
PTI COR PJT PD
BNM
BNM
11151725
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.