नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए हैं, इसके बावजूद उसके नेताओं ईवीएम पर सवाल उठाना उनकी कमजोरी को दर्शाता है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गत आठ फरवरी को वोटिंग हुई थी. विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है. इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की तरफ से ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
मनोज तिवारी ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भले ही सारे एग्जिट पोल दोपहर तीन बजे तक के हैं, लेकिन वे सब 'आप' के पक्ष में हैं. इसके बावजूद 'आप' नेताओं को भरोसा नहीं है कि वे जीत रहे हैं, तभी वे ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि जीत का श्रेय भी प्रदेश अध्यक्ष को जाता है और पार्टी को हार मिली तो यह जिम्मेदारी भी उसके ही कंधों पर जाएगी. वह दोनों स्थितियों में जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.
पढे़ं : एग्जिट पोल में 44 सीटें, फिर भी EVM का रोना रो रही AAP : मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि बीजेपी का 48 का आंकड़ा पार होगा और हमें यकीन है कि पूर्ण बहुमत से दिल्ली में बीजेपी सरकार आएगी.'