ETV Bharat / bharat

दिल्ली परिणाम : मनोज तिवारी ने स्वीकारी हार, केजरीवाल को दी बधाई - भाजपा की हार पर मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी शिकस्त पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने हार स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:26 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी शिकस्त पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने जनता का जनादेश स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.

मनोज तिवारी ने मंगलवार की शाम आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं नर्वस नहीं हूं. हम एक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम अब आया है.'

दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

तिवारी ने कहा, ''हम नफरत की राजनीति नहीं करते, हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं. चुनावों के दौरान बहुत सी बातें कही जाती हैं, लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक अवरुद्ध किया जाए. हमने उसका कल भी विरोध किया, आज हम उसका विरोध कर रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव परिणाम : आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बहुत कुछ किया है. मैं दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं और अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

इसके पहले तिवारी ने ट्वीट करके हार स्वीकार की थी.

बता दें कि मनोज तिवारी भाजपा के जीत के लगातार दावे करते रहे थे. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को भी नकार दिया था और 48 सीटों पर जीत का दावा किया था.

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी शिकस्त पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने जनता का जनादेश स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.

मनोज तिवारी ने मंगलवार की शाम आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं नर्वस नहीं हूं. हम एक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम अब आया है.'

दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

तिवारी ने कहा, ''हम नफरत की राजनीति नहीं करते, हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं. चुनावों के दौरान बहुत सी बातें कही जाती हैं, लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक अवरुद्ध किया जाए. हमने उसका कल भी विरोध किया, आज हम उसका विरोध कर रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव परिणाम : आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बहुत कुछ किया है. मैं दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं और अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

इसके पहले तिवारी ने ट्वीट करके हार स्वीकार की थी.

बता दें कि मनोज तिवारी भाजपा के जीत के लगातार दावे करते रहे थे. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को भी नकार दिया था और 48 सीटों पर जीत का दावा किया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL24
DL-POLLS-MANOJ TIWARI
Not nervous: Manoj Tiwari
         New Delhi, Feb 11 (PTI) Stating that he was not nervous, Delhi BJP chief Manoj Tiwari Tuesday said preparations for celebration at party offices had begun, as initial trends trickled in for the assembly polls.
         "I am not nervous. We have appeared for a test, results will now come in," he told reporters.
         He said he was ready to take responsibilities that the "victory" would bring and hailed the hardwork of the party workers who, he said, worked tirelessly for the victory.
         "Now, all talk is over. Now, we have to wait for the blessings of the people. I am confident it will be a good day for BJP. We are coming to power in Delhi today. Don't be surprised if we win 55 seats," he said.
         The Aam Aadmi Party was leading on 41 seats while the BJP on 19, according to early trends by the Election Commission. Trends were so far available for 60 out of the 70 seats in Delhi.
         According to EC's website, Chief Minister Arvind Kejriwal was leading from his New Delhi constituency. He reached his party office as the counting got underway.
         Counting centres are spread across 21 locations, spanning 70 constituencies. The election was held on February 8. PTI ASG ASG
ABH
ABH
02111027
NNNN
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.