नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी शिकस्त पर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने जनता का जनादेश स्वीकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.
मनोज तिवारी ने मंगलवार की शाम आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं नर्वस नहीं हूं. हम एक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसका परिणाम अब आया है.'
तिवारी ने कहा, ''हम नफरत की राजनीति नहीं करते, हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं. चुनावों के दौरान बहुत सी बातें कही जाती हैं, लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक अवरुद्ध किया जाए. हमने उसका कल भी विरोध किया, आज हम उसका विरोध कर रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव परिणाम : आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं. पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बहुत कुछ किया है. मैं दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं और अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
इसके पहले तिवारी ने ट्वीट करके हार स्वीकार की थी.
बता दें कि मनोज तिवारी भाजपा के जीत के लगातार दावे करते रहे थे. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को भी नकार दिया था और 48 सीटों पर जीत का दावा किया था.