श्रीनगर : मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली. बता दें, गुरुवार सुबह राष्ट्रपति भवन की ओर से मनोज सिन्हा की नियुक्ति का एलान किया गया.
नियुक्ति के बाद वह गुरुवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पहुंचे. एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सिन्हा का स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक सिन्हा को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की चीफ जस्टिस गीता मित्तल उन्हें शपथ दिलाएंगी.
गौरतलब है कि मनोज सिन्हा पूर्व में गाजीपुर से सांसद रहे हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरे माने जाते हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मनोज सिन्हा मंत्री रह चुके हैं और उनके पास रेलवे के राज्यमंत्री और संचार राज्यमंत्री का कार्यभार था.
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल (एलजी) जीसी मुर्मू ने बुधवार देर रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. मुर्मू का इस्तीफा ऐसे दिन आया, जब (पूर्ववर्ती राज्य) जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने का एक वर्ष पूरा हुआ.