ETV Bharat / bharat

गर्दन काटने के लिए फरसा उठाने के बयान पर सफाई दे रहे हैं सीएम मनोहर लाल - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ही कार्यकर्ता पर झल्लाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक मंच पर सीएम खट्टर अपने कार्यकर्ता की तरफ फरसा लेकर गुस्से में कहते हैं कि 'गर्दन काट दूंगा तेरी.' इसे लेकर अब सीएम मनोहर लाल ने सफाई पेश की है.

मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:19 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव से पहले एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं, मुख्यमंत्री की तरफ से जन आशीर्वाद रैली के दौरान अपने ही कार्यकर्ता पर इस कदर गुस्सा जाहिर किया गया कि मुख्यमंत्री ने यह तक कह डाला की गर्दन काट दूंगा तेरी. मुख्यमंत्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दल जमकर हरियाणा के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं.

सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई

हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि

सरकार में आने के बाद हमने 5 साल पहले चांदी और सोने के मुकुट की परंपरा को बंद किया था, इसलिए मुझे बिना बताए अगर कोई मुकुट पहना देगा खासकर हमारा ही कार्यकर्ता तो मुझे गुस्सा आएगा ही. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है, इसे हम अपनी पार्टी में नहीं आने देंगे.

मनोहर लाल खट्टर का सुनिए बयान

सीएम के गुस्से का दूसरा वीडियो वायरल

हालांकि मुख्यमंत्री यह भी कहते नजर आए के जिस कार्यकर्ता के साथ ये पूरी बातचीत हुई वह उनके करीबी हैं और इस बात से नाराज नहीं हैं. गौरतलब है कि इस वीडियो को आधार बनाकर विपक्ष हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर घेर सकता है क्योंकि अभी तक नरम स्वभाव के माने जाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुस्से वाला ये दूसरा वीडियो है.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. फरसा लिए खट्टर जनता से कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक मुकुट पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. वायरल वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं कि ये क्या कर रहे हो ? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर बीजेपी नेता सीएम से माफी मांगते हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव से पहले एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं, मुख्यमंत्री की तरफ से जन आशीर्वाद रैली के दौरान अपने ही कार्यकर्ता पर इस कदर गुस्सा जाहिर किया गया कि मुख्यमंत्री ने यह तक कह डाला की गर्दन काट दूंगा तेरी. मुख्यमंत्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दल जमकर हरियाणा के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं.

सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई

हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि

सरकार में आने के बाद हमने 5 साल पहले चांदी और सोने के मुकुट की परंपरा को बंद किया था, इसलिए मुझे बिना बताए अगर कोई मुकुट पहना देगा खासकर हमारा ही कार्यकर्ता तो मुझे गुस्सा आएगा ही. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है, इसे हम अपनी पार्टी में नहीं आने देंगे.

मनोहर लाल खट्टर का सुनिए बयान

सीएम के गुस्से का दूसरा वीडियो वायरल

हालांकि मुख्यमंत्री यह भी कहते नजर आए के जिस कार्यकर्ता के साथ ये पूरी बातचीत हुई वह उनके करीबी हैं और इस बात से नाराज नहीं हैं. गौरतलब है कि इस वीडियो को आधार बनाकर विपक्ष हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर घेर सकता है क्योंकि अभी तक नरम स्वभाव के माने जाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुस्से वाला ये दूसरा वीडियो है.

क्या है मामला ?

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. फरसा लिए खट्टर जनता से कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक मुकुट पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. वायरल वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं कि ये क्या कर रहे हो ? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर बीजेपी नेता सीएम से माफी मांगते हैं.

Intro:एंकर -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव से पहले एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं , मुख्यमंत्री की तरफ से जन आशीर्वाद रैली के दौरान अपने ही कार्यकर्ता पर इस कदर गुस्सा जाहिर किया गया कि मुख्यमंत्री ने यह तक कह डाला की गर्दन काट दूंगा । मुख्यमंत्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दल जमकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर मुख्यमंत्री पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं । हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद हमने 5 साल पहले चांदी और सोने के मुकुट की परंपरा को बंद किया था इसलिए मुझे बिना बताए अगर कोई मुकुट पहना ईगा खासकर हमारा ही कार्यकर्ता तो मुझे गुस्सा आएगा ही । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है इसे हम अपनी पार्टी में नहीं आने देंगे हालांकि मुख्यमंत्री यह भी कहते नजर आए के जिस कार्यकर्ता के साथ ही पूरी बातचीत हुई वह उनके करीबी हैं और इस बात से नाराज नहीं है । वही कांग्रेसियों नेताओं की तरफ से इस वीडियो पर ट्वीट करने पर सीएम ने कहा कि अच्छा हुआ कि एक कांग्रेसी नहीं से ट्वीट किया है यह ट्वीट उनके गले का हार बनेगा ।


Body:हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में चुनाव से ठीक पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी 90 हलकों में जाकर जनता का आशीर्वाद लिया मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लोगों का भरपूर समर्थन मिला । हालांकि इस यात्रा के बाद अब जो मुख्यमंत्री का वीडियो वायरल हुआ है उसने सभी को अचंभित कर दिया है क्योंकि इस वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री अपने ही एक कार्यकर्ता पर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता को गर्दन काटने तक की बात कह डाली । दरअसल जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को किसी ने कुल्हाड़ी भेंट की इस दौरान मुख्यमंत्री जनता को संबोधित कर रहे थे तभी उनके पीछे से बीजेपी के ही कार्यकर्ता ने उन्हें मुकुट पहनाने का प्रयास किया जैसे ही मुकुट को उनके मुख्यमंत्री के सर पर रखा गया मुख्यमंत्री आग बबूला हो गए । मुख्यमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ता एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज पर इस कदर भड़के की गर्दन काटने की बात कह डाली । मुख्यमंत्री ने कुल्हाड़ी को हाथ में ले रखा था और गुस्से में कहा कि गर्दन काट गई है इसके बाद भी मुख्यमंत्री कार्यकर्ता को गुस्से से घूरते रहे अंत में कार्यकर्ता ने हाथ जोड़कर माफी मांगी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने फिर से अपना संबोधन शुरू किया । इस मामले पर मुख्यमंत्री ने जो सफाई दी है उसमें कहा है कि सरकार में आने के बाद हमने चांदी व सोने के मुकुट की संस्कृति को बेरहमी से बंद किया था सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है जिसे हम यहां नहीं आने देना चाहते । सीएम ने यह भी माना कि जब कोई ऐसा करेगा खासकर मेरा कार्यकर्ता तो गुस्सा आना स्वाभाविक है ।
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा


Conclusion:गौरतलब है कि इस वीडियो को आधार बनाकर विपक्ष हरियाणा की बीजेपी सरकार को जमकर गिर सकता है क्योंकि अभी तक नरम स्वभाव के माने जाने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गुस्से से भटकते हुए यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में मुख्यमंत्री कुल्हाड़ी हाथ में लिए हुए कार्यकर्ता को गर्दन काटने की बात कह देते हैं । इसके बाद ही मुख्यमंत्री कार्यकर्ता को गुस्से से छोड़ते हैं कार्यकर्ता की तरफ से हाथ जोड़कर माफी मांगने पर सीएम का गुस्सा शांत होता है और सीएम अपना संबोधन फिर से शुरू करते हैं । हालांकि मुख्यमंत्री का वीडियो मुख्यमंत्री की छवि के विपरीत नजर आ रहा है जिस पर विपक्ष आने वाले समय में बीजेपी को और भी ज्यादा घेर सकता है ।
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.