ETV Bharat / bharat

लद्दाख हिंसा पर बोले मनमोहन - वक्त की चुनौतियों का सामना करें पीएम - लद्दाख की गलवान घाटी

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों में रोष व्याप्त है. इस मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सैनिकों को कई तरह की छूट देने का एलान भी किया है. ताजा घटनाक्रम में गलवान घाटी हिंसा पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सरकार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी और सरकार को वक्त की चुनौतियों का सामना करना चाहिए.

manmohan singh on galwan valley
लद्दाख हिंसा पर बोले मनमोहन सिंह
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 10:29 AM IST

नई दिल्ली : पीएम मोदी, गृह और रक्षा मंत्रालय लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार सवालों का सामना कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में मनमोहन सिंह ने एक पत्र लिखकर कहा, 'हम कर्नल बी संतोष बाबू और हमारे जवानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग करते हैं.

मनमोहन सिंह ने न्याय दिलाने के लिए पीएम और सरकार का आह्वान करते हुए लिखा है कि सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता का पूरी तरह से बचाव किया है.

manmohan
मनमोहन सिंह का पत्र

उन्होंने पत्र में लिखा कि सैनिकों को न्याय दिलाने में किसी भी तरह की कोताही लोगों के साथ एक ऐतिहासिक विश्वासघात होगा.

मनमोहन सिंह के पत्र लिखने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को डॉ मनमोहन सिंह की सलाह पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने अहम सलाह दी है.

rahul gandhi on letter of manmohan
मनमोहन सिंह के पत्र को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट

क्यों सुर्खियों में है लद्दाख की गलवान घाटी

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें एक कर्नल समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हुए थे. देर रात सैन्य सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया गया था कि चीनी पक्ष में 43 लोग हताहत हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, दुश्मन चीन के भी 43 सैनिक हताहत

अमेरिकी खुफिया विभाग के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक गलवान में हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना के एक कमांडर समेत 35 लोग भी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

नई दिल्ली : पीएम मोदी, गृह और रक्षा मंत्रालय लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार सवालों का सामना कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में मनमोहन सिंह ने एक पत्र लिखकर कहा, 'हम कर्नल बी संतोष बाबू और हमारे जवानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग करते हैं.

मनमोहन सिंह ने न्याय दिलाने के लिए पीएम और सरकार का आह्वान करते हुए लिखा है कि सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता का पूरी तरह से बचाव किया है.

manmohan
मनमोहन सिंह का पत्र

उन्होंने पत्र में लिखा कि सैनिकों को न्याय दिलाने में किसी भी तरह की कोताही लोगों के साथ एक ऐतिहासिक विश्वासघात होगा.

मनमोहन सिंह के पत्र लिखने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को डॉ मनमोहन सिंह की सलाह पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने अहम सलाह दी है.

rahul gandhi on letter of manmohan
मनमोहन सिंह के पत्र को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट

क्यों सुर्खियों में है लद्दाख की गलवान घाटी

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की दरम्यानी रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें एक कर्नल समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हुए थे. देर रात सैन्य सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया गया था कि चीनी पक्ष में 43 लोग हताहत हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, दुश्मन चीन के भी 43 सैनिक हताहत

अमेरिकी खुफिया विभाग के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक गलवान में हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना के एक कमांडर समेत 35 लोग भी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

Last Updated : Jun 22, 2020, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.