ETV Bharat / bharat

कांग्रेस को सभी स्तरों पर संगठित करने की जरूरत : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

पिछले 28 साल से राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व करने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के भविष्य पर बड़ा बयान दिया. पढ़ें क्या कहा पूर्व पीएम ने......

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है. पार्टी की स्थिति को बेहतर करने के लिए लगातार मंथन हो रहा है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस पार्टी के पूर्ण कायाकल्प का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, 'असम ने मुझे राज्यसभा में सीट दी. मैं इसके लिए राज्य का आभारी हूं.'

पूर्व पीएम सिंह नई दिल्ली में असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष (APCC) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में हमने कई विकासात्मक पहल की, और देश विकास की तरफ बढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि यह पार्टी को सभी स्तरों पर फिर से संगठित करने का समय है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का असम के लोगों के साथ खास रिश्ता है. यह रिश्ता महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से है. यह रिश्ता सोनिया जी और राहुल जी तक बरकरार है.'

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, 'हमें फिर अपने नेताओं के दिखाए रास्ता पर लौटना है और असम में फिर सरकार बनानी है. हमें कांग्रेस का पुराना गौरव फिर से लौटाना है.'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, अंबिका सोनी, कुमारी शैलजा, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित कई पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे.

कार्यक्रम का आयोजन मनमोहन सिंह को सम्मानित करने के लिए किया गया था जिन्होंने पिछले 28 वर्षों से राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया था.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है. पार्टी की स्थिति को बेहतर करने के लिए लगातार मंथन हो रहा है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस पार्टी के पूर्ण कायाकल्प का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, 'असम ने मुझे राज्यसभा में सीट दी. मैं इसके लिए राज्य का आभारी हूं.'

पूर्व पीएम सिंह नई दिल्ली में असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष (APCC) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में हमने कई विकासात्मक पहल की, और देश विकास की तरफ बढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि यह पार्टी को सभी स्तरों पर फिर से संगठित करने का समय है.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का असम के लोगों के साथ खास रिश्ता है. यह रिश्ता महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से है. यह रिश्ता सोनिया जी और राहुल जी तक बरकरार है.'

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, 'हमें फिर अपने नेताओं के दिखाए रास्ता पर लौटना है और असम में फिर सरकार बनानी है. हमें कांग्रेस का पुराना गौरव फिर से लौटाना है.'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, अंबिका सोनी, कुमारी शैलजा, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित कई पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे.

कार्यक्रम का आयोजन मनमोहन सिंह को सम्मानित करने के लिए किया गया था जिन्होंने पिछले 28 वर्षों से राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व किया था.

Intro:New Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh on Wednesday called for a total rejuvenation of the Congress party.


Body:"India was going towards the process of development. In the UPA regime we took several developmental initiatives...it's time now to rejuvinate the Congress party at all levels," said Singh.

His statement assumes significance following the fact that the grand old party was not able to even cross 60 seats in the last general election.

Dr Singh was addressing at a felicitation programme being organised by the Assam Pradesh Congress Committee president (APCC) in New Delhi.

Singh said that he has a very soft corner for the northeast in general and Assam in particular.


Conclusion:UPA chairperson Sonia Gandhi, several former Union ministers including Ambika Soni, Kumai Sailja, former Assam Chief Minister Tarun Gogoi were among other present in the meeting.

The meeting was organised to felicitate Dr Manmohan Singh who represented Assam in the Rajya Sabha for the last 28 years.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.