नई दिल्ली: केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बसपा चीफ पर लोकसभा चुनावों में टिकट बेचने का आरोप भी लगाया. गांधी ने कहा कि मायावती गुंडों को टिकट देती हैं.
भाजपा नेता मेनका ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा, 'मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देती हैं. हर टिकट की कीमत तय होती है. एक टिकट की कीमत कम से कम 15 करोड़ रुपये है. वह गुंडे-बदमाशों और बंदूकधारियों को टिकट देती हैं, जो लोगों को डराते हैं.'
उन्होंने कहा, 'जो 15 करोड़ रुपये में टिकट लेगा, वह इसी जनता से बाद में वसूलेगा भी. वह दुकानदारों, व्यापारियों को धमका कर वसूली भी करेगा.'
उन्होंने कहा, 'कल हमारे एक कार्यकर्ता को डराने की कोशिश हुई और कहा गया कि आप सभा व बैठकें मत कराओ. हम डरने वाले नहीं हैं.'
मेनका ने लोगों से पूछा कि आप डरने के लिए वोट देंगे या इस डर से आजादी पाने के लिए.
गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार मेनका को सुल्तानपुर से लोकसभा का टिकट दिया है, और उनके बेटे और सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है.