ETV Bharat / bharat

AIKSCC ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, मंदसौर मामले के आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की मांग

राज्य सरकार द्वारा 'विश्वासघात' महसूस करने के बाद किसान नेताओं ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है. पढे़ं पूरी खबर...

मीडिया से बात करते किसान नेता
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमिटी ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. कमिटी ने गांधी को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादे की याद दिलाई है और कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही किसान कमिटी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से 2017 में मंदसौर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये छह किसानों के लिये जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

etvbharat
राहुल गांधी को लिखा पत्र

कमिटी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रदर्शन की दूसरी वर्षगांठ पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर का दौरा किया और पाया कि किसान राज्य द्वारा ठगा महसूस कर रहे हैं. किसानों को मारे जाने के मामले में कथित तौर पर शामिल रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.’

मीडिया से बात करते किसान नेता

बयान में कहा गया, ‘एक तरफ गृह मंत्रालय ने सदन में कहा कि ये किसानों की जान आत्मरक्षा में गयी, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री इस महीने ट्वीट करते हैं कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

संगठन ने कहा कि मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र मुलाकात का समय देने की मांग की गयी है तथा घटना के दो साल बाद भी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने को लेकर दखल देने को कहा गया है.

संगठन ने सरकार से सूखे की समीक्षा करने तथा इससे निपटने के लिये सक्रिय कदम उठाने की भी मांग की.

नई दिल्ली: ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमिटी ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. कमिटी ने गांधी को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादे की याद दिलाई है और कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही किसान कमिटी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से 2017 में मंदसौर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये छह किसानों के लिये जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

etvbharat
राहुल गांधी को लिखा पत्र

कमिटी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रदर्शन की दूसरी वर्षगांठ पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर का दौरा किया और पाया कि किसान राज्य द्वारा ठगा महसूस कर रहे हैं. किसानों को मारे जाने के मामले में कथित तौर पर शामिल रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.’

मीडिया से बात करते किसान नेता

बयान में कहा गया, ‘एक तरफ गृह मंत्रालय ने सदन में कहा कि ये किसानों की जान आत्मरक्षा में गयी, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री इस महीने ट्वीट करते हैं कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

संगठन ने कहा कि मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र मुलाकात का समय देने की मांग की गयी है तथा घटना के दो साल बाद भी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने को लेकर दखल देने को कहा गया है.

संगठन ने सरकार से सूखे की समीक्षा करने तथा इससे निपटने के लिये सक्रिय कदम उठाने की भी मांग की.

Intro:New Delhi: Accusing both the Congress as well as BJP government, Madhya Pradesh, of ignoring the plight of peasants, the Farmer leaders have now approached Congress President Rahul Gandhi, after feeling "betrayed" by the state government.


Body:While addressing the media, VM Singh, Convenor of All India Kisan Sangharsh Coordination Committee, an umbrella of 211 farming organization, informed that a letter was sent to Chief Minister Kamal Nath, requesting him to take an early action against the police officers who were being allegedly involved in the killing of six farmers in Mandsaur on June 6, 2017, But they felt betrayed when no action or FIR was being registered against those police officers.

He also alleged that one of those police officers, Anil Singh Thakur, has been given the charge of a police station while the other one, Sunil Handoli, who beat Ghanshyam Dhakkar to death, has been promoted by this government.


Conclusion:"A delegation recently visited Mandaaur on the second anniversary of the killings. On one hand the Home Minister made a statement on the floor of the House that the killings were in self defense and on the other hand the CM tweeted earlier this month that action will be taken against the officers. Now we have written a letter to Rahul Gandhi for an early appointment and sought his intervention into the inaction even after two years," he added.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.