हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक युवक ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. टंकी से कूदने के बाद युवक को गंभीर चोटें आई हैं. युवक को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिद्दीपेट के कदावरगु गांव में रहने वाले कोमुला यदागिरी ने पारिवारिक झगड़ों के कारण आज पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
परिवार वालों ने बताया कि यदागिरी की पत्नी पिछले कुछ महीनों से अलग रह रही थी और घर नहीं आ रही थी. इससे परेशान होकर यदागिरी ने आत्महत्या की कोशिश की.
पढ़ें-जबांज कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. यदागिरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.