ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, देखें वीडियो - पानी की टंकी से कूदा युवक लाइव वीडियो

तेलंगाना में एक युवक ने पारिवारिक झगड़े से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक गांव में बनी पानी की टंकी से कूद गया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो...

पानी की टंकी से कूदता युवक
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:21 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक युवक ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. टंकी से कूदने के बाद युवक को गंभीर चोटें आई हैं. युवक को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक सिद्दीपेट के कदावरगु गांव में रहने वाले कोमुला यदागिरी ने पारिवारिक झगड़ों के कारण आज पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

देखें वीडियो

परिवार वालों ने बताया कि यदागिरी की पत्नी पिछले कुछ महीनों से अलग रह रही थी और घर नहीं आ रही थी. इससे परेशान होकर यदागिरी ने आत्महत्या की कोशिश की.

पढ़ें-जबांज कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. यदागिरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक युवक ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. टंकी से कूदने के बाद युवक को गंभीर चोटें आई हैं. युवक को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक सिद्दीपेट के कदावरगु गांव में रहने वाले कोमुला यदागिरी ने पारिवारिक झगड़ों के कारण आज पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

देखें वीडियो

परिवार वालों ने बताया कि यदागिरी की पत्नी पिछले कुछ महीनों से अलग रह रही थी और घर नहीं आ रही थी. इससे परेशान होकर यदागिरी ने आत्महत्या की कोशिश की.

पढ़ें-जबांज कुत्ते ने तेंदुए से बचाई मालकिन की जान

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. यदागिरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Intro:Body:

Kommula Yadagiri, a native of Kadavargu village in the Siddipet district, attempted suicide by jumping from a water tank because of family quarrels. He attemped to death as his wife had to come to his home from past few months. Police reached the incident spot and sent Yadagiri to Gandhi hospital, Hyderabad as he is in critical condition.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.