अहमदाबाद : गुजरात पुलिस ने बनासकांठा जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट ललित टंक को 60 लाख रुपये के बीमा धन का दावा करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर को एक दुर्घटना के बाद भिल्दी पुलिस स्टेशन में एक आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया था, मृतक की पहचान दक्षबेन टंक के रूप में हुई थी, जिसकी मौत एक वाहन की चपेट में आने से हुई थी.
अधिकारी ने कहा कि महिला के परिवार को संदेह होने के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की और सर्विलांस और कॉल डेटा के विश्लेषण से पाया कि उसकी हत्या की गई थी. महिला के पति ललित टंक ने हत्या को एक दुर्घटना का रूप देने के लिए किरीट माली को 2 लाख रुपये का भुगतान किया था. भुगतान घटना से सिर्फ तीन महीने पहले किया गया था. आरोपी एक बीमा पॉलिसी से 60 लाख रुपये हासिल करना चाहता था.
पढ़ें : साइबर क्रिमिनल चढ़ा STF के हत्थे, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी
उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर की सुबह, ललित ने अपनी पत्नी के मंदिर जाते समय आरोपी ड्राइवर के साथ अपनी लोकेशन साझा की थी. ललित ने सुनिश्चित किया कि वह चलते समय उसकी पत्नी से दूरी बनाए रखे वाहन और मौका मिलने परतेज गति से महिला को टक्कर मार दे. उसने ऐसा ही किया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.