ETV Bharat / bharat

असम: बीवी का नाम NRC में नहीं आया, तो की आत्महत्या - Karimganj news

NRC से जुड़ा तनाव असम में लोगों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है असम से. एनआरसी लिस्ट में पत्नी का नाम ना होने पर पति ने की आत्महत्या.

NRCमें पत्नी का नाम ना होने पति ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:39 PM IST

गुवाहाटी: असम देश का एक इकलौता राज्य है जहां पर अभी राष्ट्रीय नागरिक सूची यानि NRC बनाया गया है. असम के स्थायी निवासियों में कई लोग ऐसे हैं, जो NRC के लिए आवेदन नहीं भर सके थे. एनआरसी लिस्ट में पत्नी का नाम ना आने से करीमगंज के सोनैरपार गांव में प्रीति भूषण दत्ता नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.

बता दें कि वह कुछ दिनों से काफी उदास था, क्योंकि उसकी पत्नी नमिता दत्ता का नाम पिछले प्रकाशित NRC ड्राफ्ट में नहीं आया था. वहीं पुलिस उसके आवास पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

NRC में पत्नी का नाम ना होने पति ने की आत्महत्या

पढ़ें: असम NRC : समीक्षा प्रक्रिया से BJP असंतुष्ट, हजेला की आलोचना

असम के स्थायी निवासियों में कई लोग ऐसे हैं, जो एनआरसी के लिए आवेदन नहीं भर सके थे. शायद NRC के प्रति लोगों में कम जागरूकता और प्रशासनिक ढ़ील के कारण ये हुआ. इसके चलते NRC के अंतिम प्रकाशन में उन्हें आइडेंटिटी क्रीइसिस (पहचान का संकट) का सामना कर पड़ रहा है.

लोगों में इस बात की चिंता है कि क्या असम के लोग अपनी ही धरती पर विदेशी हो जाएंगे.

गुवाहाटी: असम देश का एक इकलौता राज्य है जहां पर अभी राष्ट्रीय नागरिक सूची यानि NRC बनाया गया है. असम के स्थायी निवासियों में कई लोग ऐसे हैं, जो NRC के लिए आवेदन नहीं भर सके थे. एनआरसी लिस्ट में पत्नी का नाम ना आने से करीमगंज के सोनैरपार गांव में प्रीति भूषण दत्ता नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.

बता दें कि वह कुछ दिनों से काफी उदास था, क्योंकि उसकी पत्नी नमिता दत्ता का नाम पिछले प्रकाशित NRC ड्राफ्ट में नहीं आया था. वहीं पुलिस उसके आवास पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

NRC में पत्नी का नाम ना होने पति ने की आत्महत्या

पढ़ें: असम NRC : समीक्षा प्रक्रिया से BJP असंतुष्ट, हजेला की आलोचना

असम के स्थायी निवासियों में कई लोग ऐसे हैं, जो एनआरसी के लिए आवेदन नहीं भर सके थे. शायद NRC के प्रति लोगों में कम जागरूकता और प्रशासनिक ढ़ील के कारण ये हुआ. इसके चलते NRC के अंतिम प्रकाशन में उन्हें आइडेंटिटी क्रीइसिस (पहचान का संकट) का सामना कर पड़ रहा है.

लोगों में इस बात की चिंता है कि क्या असम के लोग अपनी ही धरती पर विदेशी हो जाएंगे.

Intro:Body:

One Priti Bhushan Dutta of Karimganj's Ratabari's Sonairpar village committed suicide. He hung himself in his house's verandah. He was depressed from a few days as his wife Namita Dutta's name had not appeared in the NRC rough draft last published. Police have arrived at his residence and is investigating into the matter.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.