गुवाहाटी: असम देश का एक इकलौता राज्य है जहां पर अभी राष्ट्रीय नागरिक सूची यानि NRC बनाया गया है. असम के स्थायी निवासियों में कई लोग ऐसे हैं, जो NRC के लिए आवेदन नहीं भर सके थे. एनआरसी लिस्ट में पत्नी का नाम ना आने से करीमगंज के सोनैरपार गांव में प्रीति भूषण दत्ता नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.
बता दें कि वह कुछ दिनों से काफी उदास था, क्योंकि उसकी पत्नी नमिता दत्ता का नाम पिछले प्रकाशित NRC ड्राफ्ट में नहीं आया था. वहीं पुलिस उसके आवास पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: असम NRC : समीक्षा प्रक्रिया से BJP असंतुष्ट, हजेला की आलोचना
असम के स्थायी निवासियों में कई लोग ऐसे हैं, जो एनआरसी के लिए आवेदन नहीं भर सके थे. शायद NRC के प्रति लोगों में कम जागरूकता और प्रशासनिक ढ़ील के कारण ये हुआ. इसके चलते NRC के अंतिम प्रकाशन में उन्हें आइडेंटिटी क्रीइसिस (पहचान का संकट) का सामना कर पड़ रहा है.
लोगों में इस बात की चिंता है कि क्या असम के लोग अपनी ही धरती पर विदेशी हो जाएंगे.