ETV Bharat / bharat

गोदावरी नदी में डूबने से शख्स की मौत, शव की तलाश जारी

अपने पैत्रिक गांव आए शख्स की गोदावरी नदी में डूबने से मौत हो गई थी. शख्स का शव अभी तक नहीं मिला है. पढ़ें पूरी खबर....

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 7:13 PM IST

गोदावरी नदी में डूबने से शक्स की मौत

अमरावतीः अचंता मंडल में कोडरू के पास गोदावरी नदी में डुबकी लगाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान भास्कर साई के तौर पर हुई है.

शख्स हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, और छुट्टी के लिए पश्चिम गोदावरी जिले में अपने निजी पैत्रिक गांव पोदुरू आया था.

आपको बता दें कि, भास्कर साई अपने दोस्तों के साथ द्वारका तिरूमला से लौट रहा था, साथ ही वे सभी शनिवार को दूसरे मंदिर में जाने वाले थे.

गोदावरी नदी में डुबकी लगाने पहुंचे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई, देखें वीडियो

वे सभी गोता लगाने के लिए नदी के पास रुक गए.

पढ़ेंः बिहार: किऊल नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, दो की मौत, 4 लापता

नदी में अचानक ऊफान आ गया, जिसके बाद साई के साथियों को बचा लिया गया, लेकिन बदकिस्मती से साई नदी में डूब गया.

मछुआरों की नजर जब साई और उसके दोस्तों पर पड़ी तो, उन्होंने चार लोगों को तो बचा लिया लेकिन साई को नहीं बचा सके.

बता दें कि भास्कर साई का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

अमरावतीः अचंता मंडल में कोडरू के पास गोदावरी नदी में डुबकी लगाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान भास्कर साई के तौर पर हुई है.

शख्स हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, और छुट्टी के लिए पश्चिम गोदावरी जिले में अपने निजी पैत्रिक गांव पोदुरू आया था.

आपको बता दें कि, भास्कर साई अपने दोस्तों के साथ द्वारका तिरूमला से लौट रहा था, साथ ही वे सभी शनिवार को दूसरे मंदिर में जाने वाले थे.

गोदावरी नदी में डुबकी लगाने पहुंचे युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई, देखें वीडियो

वे सभी गोता लगाने के लिए नदी के पास रुक गए.

पढ़ेंः बिहार: किऊल नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, दो की मौत, 4 लापता

नदी में अचानक ऊफान आ गया, जिसके बाद साई के साथियों को बचा लिया गया, लेकिन बदकिस्मती से साई नदी में डूब गया.

मछुआरों की नजर जब साई और उसके दोस्तों पर पड़ी तो, उन्होंने चार लोगों को तो बचा लिया लेकिन साई को नहीं बचा सके.

बता दें कि भास्कर साई का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.