पटाना : बिहार के खगड़िया जिले में एक व्यक्ति को सांप के साथ डांस करना महंगा पड़ गया. मामला बेलदौर थाना इलाके के पन्सलवा गांव का है. जहां शंभु सिंह नामक व्यक्ति डीजे की धुन पर सांप को पकड़ कर डांस कर रहा था. जिसके बाद सांप काटने से उसकी मौत हो गई.
मौका मिलते ही सांप ने डसा
जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना इलाके के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर आठ पनसलवा गांव निवासी 45 साल के शंभु सिंह कई सालों से सांप पकड़ता आ रहा था. इसी तरह घटना वाले दिन भी सांप पकड़ कर शंभु सिंह डीजे की धुन पर नाच रहा था. डांस में वह इतना मशगूल हो गया कि उसे सांप का ध्यान नहीं रहा. तभी सांप ने मौका मिलते ही शंभू सिंह को डस लिया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सांप के काटने के आधे घंटे बाद शंभू सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शंभू सिंह को मृत घोषित कर दिया.
शंभू सिंह खेती का काम करता था. साथ ही वह 10 सालों से सांपों को पकड़कर तमाशा दिखाने का काम करता था. किसी के घर में सांप निकलने पर अक्सर गांव के लोग उसे बुलाकर ले जाते थे.
पढ़ें - आग का गोला बनी बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
ग्रामीणों का कहना है कि जहरीले सांप को लेकर खिलवाड़ करना शंभू सिंह की मौत का कारण बना. यह घटना लोगों के लिए सबक की तरह है. शंभू सिंह की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.