कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए देश में तानाशाही चलाने का आरोप लगाया और कहा कि भगवा पार्टी महामारी है, जो सबसे ज्यादा दलितों को प्रताड़ित करती है.
कोलकाता में हाथरस के कथित गैंगरेप मामले के खिलाफ निकले मार्च के दौरान बनर्जी ने कहा कि वह अंत तक दलित समुदाय के साथ रहेंगी, क्योंकि मानवता उनकी जाति है तथा वह जाति और धर्म के आधार पर भेद करने में विश्वास नहीं करतीं.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता ने कोलकाता में बिड़ला तारामंडल से मायो रोड पर गांधी प्रतिमा के सामने तक दो किलोमीटर की रैली निकाली. बनर्जी ने कहा कोविड-19 नहीं, बल्कि भाजपा सबसे बड़ी महामारी है. वह दलित और पिछड़े समुदायों पर अत्याचार करती है.
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा हमें इन अत्याचारों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए, जिस तरह के अत्याचार हो रहे हैं, वह पूरी तरह अस्वीकार्य है.
उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही की स्थिति है. भाजपा लोगों के लिए नहीं बल्कि लोगों के खिलाफ सरकार चला रही है.
यह भी पढ़ें- हाथरस केस : डीजीपी ने कहा- स्थानीय प्रशासन ने लिया अंतिम संस्कार का निर्णय
कोविड-19 महामारी से निपटने में कथित नाकामी के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि ऐसा लगता है कि सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलना शुरू हो गया है, क्योंकि जो लोग घर से बाहर नहीं निकले, सुरक्षित माहौल में रहे वह भी अब संक्रमित हो रहे हैं.