ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: 14 दिनों में 100 रैलियां करेंगी CM ममता बनर्जी - टीडीपी

100 रैलियों के दौरान ममता बनर्जी को 31 मार्च को आंध्र प्रदेश का भी दौरा करेंगी. इसका मकसद विपक्षी एकता के निशान के रूप में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी का प्रचार करना है.

ममता बनर्जी
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 10:46 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी 4 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वे 14 दिनों में राज्य भर में लगभग 100 रैलियों को संबोधित करेंगी.

बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा, 'मैं 4 अप्रैल से चुनाव प्रचार शुरू करूंगी और 17 मई तक इसे जारी रखूंगी. मैं लगभग 100 रैलियों को संबोधित करूंगी, जिसमें असम की रैलियों भी शामिल हैं.'

टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि वह राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

बनर्जी ने कहा कि वह विपक्षी एकता के लिए सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी के प्रचार के लिए 31 मार्च को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी के प्रचार के लिए कई अन्य विपक्षी नेता भी आंध्र प्रदेश जाएंगे.

बनर्जी और नायडू ने सौहार्दपूर्ण संबंधों के तहत टीएमसी द्वारा आयोजित 19 मेगा विपक्षी रैली में हिस्सा लिया था.

बता दें, टीएमसी असम में छह, झारखंड में तीन, बिहार में दो और अंडमान में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

लोकसभा चुनाव: 14 दिनों में 100 रैलियां करेंगी CM ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी 4 अप्रैल से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी. इस दौरान वे 14 दिनों में राज्य भर में लगभग 100 रैलियों को संबोधित करेंगी.

बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा, 'मैं 4 अप्रैल से चुनाव प्रचार शुरू करूंगी और 17 मई तक इसे जारी रखूंगी. मैं लगभग 100 रैलियों को संबोधित करूंगी, जिसमें असम की रैलियों भी शामिल हैं.'

टीएमसी के सूत्रों ने कहा कि वह राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में कम से कम दो रैलियों को संबोधित करेंगी.

बनर्जी ने कहा कि वह विपक्षी एकता के लिए सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी के प्रचार के लिए 31 मार्च को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी के प्रचार के लिए कई अन्य विपक्षी नेता भी आंध्र प्रदेश जाएंगे.

बनर्जी और नायडू ने सौहार्दपूर्ण संबंधों के तहत टीएमसी द्वारा आयोजित 19 मेगा विपक्षी रैली में हिस्सा लिया था.

बता दें, टीएमसी असम में छह, झारखंड में तीन, बिहार में दो और अंडमान में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

Intro:Body:

Mamata to address 100 rallies in 14 days





Kolkata, (PTI) West Bengal Chief Minister and Trinamool Congress supremo Mamata Banerjee will kick off her poll campaigning from April 4 and will address nearly 100 rallies across the state in 14 days.



"I will start poll campaigning from April 4 and will continue it till May 17. I will address nearly 100 rallies. I will also address rallies in Assam," Banerjee said while releasing the TMC's manifesto for Lok Sabha polls.



TMC sources said, she will be addressing at least two rallies in each of the 42 constituencies of the state.



Banerjee said she will visit Andhra Pradesh on March 31 to campaign for the ruling Telugu Desam Party as a mark of opposition unity.



Several other opposition leaders will also be going to Andhra Pradesh to campaign for Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu and the TDP.



Banerjee and Naidu share a cordial relationship and the Andhra Pradesh chief minister had taken part in the January 19 mega opposition rally organised by TMC here.



Naidu had come to Kolkata again in February to express solidarity with Banerjee when she was on a dharna to protest the CBI's attempt to question the then city police commissioner Rajeev Kumar.



The TMC will be contesting six seats in Assam, three in Jharkhand, two in Bihar and one in Andaman.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.