कोलकाता : देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार इस निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी का पत्र लिखा है. पत्र में ममता ने केंद्र सरकार से 25 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र पर राज्य सरकार का 36 हजार करोड़ रुपये का बकाया है.
ममता ने कहा कि यह राशि भी तत्काल मिलनी चाहिए ताकि कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके. पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन से लेकर सभी सामाजिक परियोजनाओं का खर्च खुद वहन कर रही है. हालांकि कोरोना की वजह से राज्य का राजस्व 11000 करोड़ कम गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार कोलकाता में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 26 हो गई है, वहीं इससे दो लोगों की मौत हो गई है.
तबलीगी जमात के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी : स्वास्थ्य मंत्रालय
गौरतलब है कि देश को कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1637 हो गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 पहुंच गया है.