ETV Bharat / bharat

हिंदी दिवस: ममता बोलीं, सभी भाषाओं का सम्मान हो लेकिन मातृभाषा की कीमत पर नहीं

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस पर कहा की सभी भाषाओं का सम्मान होना चाहिए, लेकिन अपनी मातृभाषा की कीमत पर नहीं.

ममता बनर्जी (फाइल)
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:39 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि लोगों को सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी मातृभाषा की कीमत पर नहीं.

बनर्जी का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने देश के लिए साझा भाषा की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि यह हिंदी है जो सबसे अधिक बोली जाती है और पूरे देश को एकजुट कर सकती है.

बनर्जी ने हिंदी दिवस के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हिंदी दिवस पर सभी को मेरी शुभकामनाएं. हमें सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए. हम कई भाषाएं सीख सकते हैं लेकिन हमें अपनी मातृभाषा कभी भूलनी नहीं चाहिए.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में हिंदी में शुभकामनाएं भी पोस्ट की.

गृहमंत्री शाह ने हिंदी में किये गए कई ट्वीट में कहा, 'भारत में कई भाषाएं हैं और प्रत्येक भाषा का अपना महत्व है. यद्यपि यह अत्यंत आवश्यक है कि पूरे देश के लिए एक भाषा होनी चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय तौर पर भारत की पहचान बने.'

शाह ने कहा कि आज देश को यदि कोई भाषा एकजुट कर सकती है तो वह हिंदी है जो कि सबसे अधिक बोली जाती है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपनी देशी भाषा को प्रोत्साहित करें लेकिन बापू (महात्मा गांधी) और सरदार (वल्लभभाई) पटेल की एक भाषा का सपना साकार करने के लिए हिंदी का भी इस्तेमाल करें.'

बाद में नयी दिल्ली में 'हिंदी दिवस' कार्यक्रम में शाह ने कहा कि हिंदी देश के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक घर तक पहुंचनी चाहिए.

हिंदी दिवस संविधान सभा के 1949 में इसी दिन हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के निर्णय के लिए मनाया जाता है. यह पहली बार 1953 में मनाया गया था.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि लोगों को सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी मातृभाषा की कीमत पर नहीं.

बनर्जी का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने देश के लिए साझा भाषा की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि यह हिंदी है जो सबसे अधिक बोली जाती है और पूरे देश को एकजुट कर सकती है.

बनर्जी ने हिंदी दिवस के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'हिंदी दिवस पर सभी को मेरी शुभकामनाएं. हमें सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करना चाहिए. हम कई भाषाएं सीख सकते हैं लेकिन हमें अपनी मातृभाषा कभी भूलनी नहीं चाहिए.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में हिंदी में शुभकामनाएं भी पोस्ट की.

गृहमंत्री शाह ने हिंदी में किये गए कई ट्वीट में कहा, 'भारत में कई भाषाएं हैं और प्रत्येक भाषा का अपना महत्व है. यद्यपि यह अत्यंत आवश्यक है कि पूरे देश के लिए एक भाषा होनी चाहिए जो अंतरराष्ट्रीय तौर पर भारत की पहचान बने.'

शाह ने कहा कि आज देश को यदि कोई भाषा एकजुट कर सकती है तो वह हिंदी है जो कि सबसे अधिक बोली जाती है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपनी देशी भाषा को प्रोत्साहित करें लेकिन बापू (महात्मा गांधी) और सरदार (वल्लभभाई) पटेल की एक भाषा का सपना साकार करने के लिए हिंदी का भी इस्तेमाल करें.'

बाद में नयी दिल्ली में 'हिंदी दिवस' कार्यक्रम में शाह ने कहा कि हिंदी देश के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक घर तक पहुंचनी चाहिए.

हिंदी दिवस संविधान सभा के 1949 में इसी दिन हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के निर्णय के लिए मनाया जाता है. यह पहली बार 1953 में मनाया गया था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL2
WB-HINDI-MAMATA
Respect all languages but not at cost of mother tongue: Mamata on Hindi Divas
         Kolkata, Sep 14 (PTI) West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Saturday said people should respect all languages and cultures equally but not at the cost of their mother tongues.
          Her statement came after Union Home minister Amit Shah pitched for a common language for the country and said it is Hindi which is spoken the most and can unite the whole country.
          Greeting people on the occasion of Hindi Divas, Banerjee tweeted, "My best wishes to all on #HindiDiwas. We should respect all languages and cultures equally. We may learn many languages but we should never forget our mother-language." She also posted the greetings in another tweet in Hindi.
          In a series of tweets in Hindi, Home Minister Shah said,"India has many languages and every language has its importance. But it is absolutely necessary that the entire country should have one language that becomes India's identity internationally".
          Shah said that today, if any language which can unite the country, it is Hindi that is spoken the most.
          "I want to appeal to people to promote their native languages but also use Hindi to make the dream of Bapu (Mahatma Gandhi) and Sardar (Vallabhbhai) Patel of one language come true," he tweeted.
          Later, speaking at a 'Hindi Divas' function in New Delhi, Shah said Hindi should reach every individual and every home in the country.
          Hindi Divas is observed to mark the decision of the Constituent Assembly to extend official language status to Hindi on this day in 1949. It was first observed in 1953. PTI SCH ACD
CK
09141435
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.