ETV Bharat / bharat

PM मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल आने का दिया न्योता -

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली में हैं. ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंची हैं. जानें पूरा विवरण...

ममता बनर्जी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:07 AM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली में हैं. ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचीं. खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का न्योता दिया है.

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान ममता ने राज्य को बकाया कोष जैसे कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही.

पीएम से भेंट के बाद ममता ने दी जानकारी

खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने राज्य के लिए 13,500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी मांगी है.

पीएम मोदी से भेंट के दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कुर्ता और मिठाइयां भी भेंट की. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि खुद पीएम मोदी एक साक्षात्कार में इस बात का जिक्र कर चुके हैं, कि ममता बनर्जी उन्हें कुर्ता और बंगाल की मिठाई देती हैं.

mamata meets modi
पीएम मोदी से भेंट के दौरान सीएम ममता

इससे पहले शाम करीब चार बजे ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलने रवाना हुईं.

पीएम मोदी से मिलने रवाना हुईं ममता

बता दें कि इससे पहले दोनों आखिरी बार 25 मई, 2018 को शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिले थे.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी पीएम मोदी की मुखर आलोचक रही हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में यह विरोध चरम पर पहुंच गया था.

ममता ने मोदी को पीएम तक मानने से इन्कार कर दिया था. ममता बीते 30 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गई थी.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य को नया नाम 'बांग्ला' देने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है.

प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को फलदायी बताते हुए बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि पश्चिम बंगाल को नया नाम देना उनकी सरकार का मुख्य एजेंडा रहा है...इसलिए हमने 'बांग्ला' को ध्यान में रखते हुए नया नाम देने का प्रस्ताव दिया है. प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को दुर्गा पूजा के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोयला ब्लॉक देवचा पचामी का उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया गया.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह असम समझौते का हिस्सा है इसलिए पश्चिम बंगाल में इसे लागू करने का कोई प्रावधान नहीं है. 'न ऐसा कोई प्रस्ताव आया है न ऐसा किया जाएगा.'

वहीं ममता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'सदबुद्धि' आई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की.

घोष ने पत्रकारों से कहा, 'यह अच्छी बात है कि उन्हें (बनर्जी को) सदबुद्धि आई. मुझे हालांकि लगता है कि इसमें बहुत देर हो गई. सीबीआई से खुद को और अपनी पार्टी को बचाने के उनके प्रयास नाकाम रहे. कानून अपना काम करेगा और जिन्होंने जनता का पैसा लूटा है या दोषियों की मदद की है, वे सींखचों के पीछे होंगे.'

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली में हैं. ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचीं. खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बंगाल आने का न्योता दिया है.

खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान ममता ने राज्य को बकाया कोष जैसे कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही.

पीएम से भेंट के बाद ममता ने दी जानकारी

खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने राज्य के लिए 13,500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी मांगी है.

पीएम मोदी से भेंट के दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कुर्ता और मिठाइयां भी भेंट की. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि खुद पीएम मोदी एक साक्षात्कार में इस बात का जिक्र कर चुके हैं, कि ममता बनर्जी उन्हें कुर्ता और बंगाल की मिठाई देती हैं.

mamata meets modi
पीएम मोदी से भेंट के दौरान सीएम ममता

इससे पहले शाम करीब चार बजे ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलने रवाना हुईं.

पीएम मोदी से मिलने रवाना हुईं ममता

बता दें कि इससे पहले दोनों आखिरी बार 25 मई, 2018 को शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिले थे.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी पीएम मोदी की मुखर आलोचक रही हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव में यह विरोध चरम पर पहुंच गया था.

ममता ने मोदी को पीएम तक मानने से इन्कार कर दिया था. ममता बीते 30 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गई थी.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य को नया नाम 'बांग्ला' देने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है.

प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को फलदायी बताते हुए बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि पश्चिम बंगाल को नया नाम देना उनकी सरकार का मुख्य एजेंडा रहा है...इसलिए हमने 'बांग्ला' को ध्यान में रखते हुए नया नाम देने का प्रस्ताव दिया है. प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को दुर्गा पूजा के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोयला ब्लॉक देवचा पचामी का उद्घाटन करने का निमंत्रण भी दिया गया.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह असम समझौते का हिस्सा है इसलिए पश्चिम बंगाल में इसे लागू करने का कोई प्रावधान नहीं है. 'न ऐसा कोई प्रस्ताव आया है न ऐसा किया जाएगा.'

वहीं ममता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 'सदबुद्धि' आई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की.

घोष ने पत्रकारों से कहा, 'यह अच्छी बात है कि उन्हें (बनर्जी को) सदबुद्धि आई. मुझे हालांकि लगता है कि इसमें बहुत देर हो गई. सीबीआई से खुद को और अपनी पार्टी को बचाने के उनके प्रयास नाकाम रहे. कानून अपना काम करेगा और जिन्होंने जनता का पैसा लूटा है या दोषियों की मदद की है, वे सींखचों के पीछे होंगे.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.