कोलकाता: बंगाल नवजागरण काल की प्रमुख हस्ती और जाने-माने सुधारवादी ईश्वरचंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा कथित तौर पर तोड़ दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने इसका विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने अपने-अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर विद्यासागर की 'प्रदर्शित तस्वीर' (DP) लगाई है.
सोशल नेटवर्किंग मंचों जैसे ट्विटर और फेसबुक पर तृणमूल कांग्रेस के अधिकारिक प्रोफाइल की DP को बदलकर उनकी जगह ईश्वरचंद्र विद्यासागर की तस्वीर लगाई गई है.
गौरतलब है कि उत्तर कोलकाता में मंगलवार को कथित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को एक विरोध रैली निकालेंगी.
पढ़ें: बंगाल हिंसा : EC की कार्रवाई से भड़कीं ममता, मोदी-शाह पर लगाया गंभीर आरोप
बीते रोज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर जर्बदस्त हमला करते हुए बनर्जी ने कहा था, 'अमित शाह खुद को क्या समझते हैं ? क्या वह सब से ऊपर हैं ? क्या वह भगवान हैं कि उनका कोई विरोध नहीं कर सकता ?'
बता दें, बंगाल नवजागरण काल की अहम शख्सियत और 19वीं सदी के समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर के नाम पर बने कॉलेज में कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ की तथा उनकी आवक्ष प्रतिमा को तोड़ दिया था.
अहम बात है कि माकपा ने भी इस घटना पर विरोध जताते हुए एक रैली का आह्वन किया है. आपको बता दें, शहर के बुद्धिजीवी बुधवार की शाम को कॉलेज से विरोध मार्च निकालेंगे.