मुंबई : 2008 के मालेगांव में बम ब्लास्ट में मारे गए एक व्यक्ति के पिता और याचिकाकर्ता निसार अहमद सैयद बिलाल ने बाम्बे हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत के न्यायाधीश वीएस पडालकर के कार्यकाल को मामले की सुनवाई खत्म होने तक बढ़ाने की मांग की है.
बता दें कि पाडालकर फरवरी महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
पत्र में बिलाल ने लिखा कि आरोपियों ने मुकदमें को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन वर्तमान पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश वी.पाडालकर ने निषपक्ष और न्यायपूर्ण तरीके से 140 लोगों की गवाही सुनी है. आरोपियों द्वारा भी उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को बदलने से सुनवाई प्रभावित होगी और मामले में देरी होगी. यह मामला पहले से ही एक दशक से लंबित है और इसमें भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल के लोग आरोपी शामिल हैं.
बता दें कि पत्र को भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े के गृहमंत्री अमित शाह और एनआईए के मुख्यालय में भी भेजा गया है.
पढ़ें : मालेगांव विस्फोट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर NIA अदालत में पेश
गौरतलब है कि 29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में मस्जिद के पास हुए इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी,वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.