मुंबई : मालेगांव ब्लास्ट पीड़िता के परिवार के सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए मुंबई कोर्ट के एडिशनल सेशन जज वीएस पाडलकर के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की, जो मामले की सुनवाई कर रहे हैं. न्यायाधीश पादालकर 29 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
याचिका में कहा गया है कि मामले में आरोप तय किए गए हैं और 140 से अधिक गवाहों की जांच की गई है. याचिका में यह भी कहा गया है कि न्यायाधीश पाडलकर के सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप एक अन्य न्यायाधीश द्वारा सुनवाई किए जाने के मामले में सुनवाई में देरी होगी.
पढ़ें- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक : ममता की अमित शाह से हो सकती है मुलाकात
उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी हैं.