बेंगलुरु: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) द्वारा संचालित कैफे कॉफी डे को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मिल गया है. कंपनी के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े को सीईओ बनाने के संबंध में कंपनी ने सोमवार को घोषणा की.
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर, 2020 से 30 दिसंबर, 2025 तक के लिए गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशकों की भी नियुक्ति की गई है. सीएच वसुधारा देवी, गिरि देवनूर और मोहन राघवेंद्र कोंडी को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है.
दरअसल, वीजी सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया था. पिछले साल व्यापार जगत में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हुईं. सिद्धार्थ के कर्ज में होने की खबरें भी सामने आई थीं.
पूर्व सीएम एसएम कृष्णा की बेटी
सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी पत्नी मालविका ने कहा था कि वह कंपनी के कई करोड़ रुपयों के कर्ज के बोझ को कम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि मालविका कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा की बेटी हैं.
गौरतलब है कि सिद्धार्थ को अगस्त, 2019 की शुरुआत में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था. आशंका जताई जा रही थी कि उन्होंने आत्महत्या की है.
कर्ज में है कंपनी
लगभग 16 महीने पहले यह बात सामने आई थी कि वीजी सिद्धार्थ ने कथित तौर से कंपनी की खस्ता आर्थिक स्थिति के कारण मौत को गले लगा लिया. खबरों में यह भी कहा गया कि कंपनी पर बढ़ते कर्ज के दबाव को देखते हुए CDEL की संपत्ति को बेच कर ऋण चुकाने की कोशिश की जा रही है.
नेत्रावती नदी के पास मिला था सिद्धार्थ का शव
बता दें कि वीजी सिद्धार्थ 29 जुलाई, 2019 की शाम नेत्रावती नदी के पुल से लापता हो गए थे. इसके बाद 31 जुलाई को तड़के सिद्धार्थ (60) का शव बरामद किया गया था. लगभग 36 घंटों तक चले व्यापक तलाशी अभियान के बाद सिद्धार्थ का शव बरामद हुआ था. नेत्रावती नदी के पुल से लगभग 500 मीटर दूर दो मछुआरों ने सिद्धार्थ का शव बरामद होने की सूचना दी थी. 29 जुलाई की शाम उनके ड्राइवर ने सिद्धार्थ के नेत्रावती नदी के पुल से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
सिद्धार्थ के निधन के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने एस. वी. रंगनाथ को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था.