चंडीगढ़ : पंजाब के कपूरथला में मंगलवार देर रात हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. सुल्तानपुर रोड पर हुसैनपुर में रेल कोच फैक्ट्री के पास नजदीक देर रात को ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी. इसमें वाहन सवार सात लोगों की मौत हो गई, वहीं नौ लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
पढ़ें - कर्नाटक : हेलमेट नहीं पहनने पर तीन महीने के लिए रद्द होगा लाइसेंस
जानकारी के अनुसार, कुछ मजदूर अपने बच्चों के साथ गांव सिधवां दोनां में मजदूरी का काम करने गए थे. देर रात वह एक वाहन, जिसमें रेहड़ी के आगे मोटरसाइकिल जोड़ी थी, से गांव भुलाणा के पास बनी अपनी झुग्गियों में वापस आ रहे थे. रास्ते में ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी.