नई दिल्लीः भाजपा संगठन में कई प्रमुख चेहरे शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो कई बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में भी शामिल किया जा सकता है और कई मंत्रिमंडल के लोगों को संगठन में जगह दी जा सकती है. राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी भाजपा की सर्वोच्च इकाई में जगह मिल सकती है और यह जल्दी ही फेरबदल होने जा रहा है.
भाजपा के केंद्रीय संगठन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल होने जा रहा है. कई लोगों की जिम्मेदारियां बदली जा सकती हैं. कई चेहरों को अन्य जिम्मेदारियां दी जा सकती है और साथ ही महिलाओं और युवाओं को खास जगह दिए जाने की तैयारी कर ली गई है. पार्टी में 33 फीसदी महिलाओं को अभी तक जगह नहीं मिल पाई थी और इस बार की नई कार्यकारिणी में 33 फीसदी महिलाओं को जगह दी जाएगी. यही नहीं इस बड़े फेरबदल में युवा मोर्चा किसान मोर्चा व्यापार मोर्चा और लगभग पार्टी के हर मोर्चे में नए चेहरे शामिल किए जाएंगे.
सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च इकाई संसदीय बोर्ड और संसदीय समिति में जो 4 पद रिक्त हैं जिनमें स्वर्गीय सुषमा स्वराज स्वर्गीय अरुण जेटली और स्वर्गीय आनंद कुमार के पद तथा वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद जो 4 पद रिक्त हैं उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेल मंत्री पीयूष गोयल और दो केंद्रीय मंत्री जिनमें निर्मला सीतारमण या स्मृति ईरानी से कोई एक चेहरा शामिल हो सकता है.
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय समिति और संसदीय बोर्ड पार्टी की सर्व से सर्वोच्च नीति निर्धारण की इकाई है कोई भी फैसला पार्टी के अंदर संसदीय समिति और वोट से पारित कराना जरूरी होता है और इस बोर्ड में शामिल होने वाले नेताओं की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है और उन्हीं लोगों में से कई चेहरों को आगे जाकर पार्टी के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी भी दी जाती है.
इसी तरह पार्टी के विश्वास सूत्र के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव में कैलाश विजयवर्गीय भूपेंद्र यादव राम माधव और मुरलीधर राव के पास अपने पूर्ववत जिम्मेदारी रहेगी मगर साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को भी पार्टी का महासचिव बनाया जा सकता है इसके साथ ही अनिल जैन को कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सूत्रों की माने तो संगठन में मौजूद सरोज सरोज पांडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी विस्तार अगस्त में होने की संभावना है चर्चा यह भी है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उपाध्यक्ष की पार्टी में जिम्मेदारी दी जा सकती है और मीडिया संयोजक का पद भी किसी नए चेहरे को दिया जा सकता है यही नहीं पार्टी के अलग-अलग सेल में भी कई फेरबदल हैं जिनमें पार्टी प्रवक्ताओं में भी कई नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं और पार्टी के आईटी सेल में भी खासा बदलाव देखा जा सकता है.
पढ़ें : मानव तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस, खत्म करना बड़ी चुनौती
यही नहीं भाजपा के जो अन्य मोर्चे हैं जिनमें किसान मोर्चा युवा मोर्चा महिला मोर्चा व्यापार मोर्चा तमाम मोर्चों में नए युवा चेहरों को शामिल किया जा सकता है और महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो दी जा सकती है.
यानी कि अगर देखा जाए तो पहले से चर चाहिए थी कि जेपी नड्डा अमित शाह की टीम को लेकर ही आगे बढ़ेंगे लेकिन जिस तरह से सूत्रों के आधार पर नए चेहरों की जानकारी मिल रही है उससे ऐसा लगता है कि वर्तमान अध्यक्ष यानी जेपी नड्डा पूरे संगठन में ही आमूलचूल परिवर्तन करने की ठान चुके हैं. और अब देखना है कि लगभग तैयार हो चुकी लिस्ट और संगठन के इस फेरबदल में आखिरी मुहर कब लगाया जाता है और इसे सार्वजनिक कब किया जाता है.